Xiaomi Mi MIX 4 स्नैपड्रैगन 855+, 12GB रैम और 108MP कैमरा से होगा लैस

Xiaomi Mi MIX 4 स्नैपड्रैगन 855+, 12GB रैम और 108MP कैमरा से होगा लैस
HIGHLIGHTS

होगा स्नैपड्रैगन 855 प्लस से लैस

मिलेगी 12GB रैम और 108MP लेंस से लैस क्वैड कैमरा

रिपोर्ट्स में सामने आया है कि Xiaomi Mi MIX 4 अगले महीने चीन में पेश किये जा सकता है। अब जैसे-जैसे Mi MIX 4 का लॉन्च करीब आ रहा है, स्मार्टफोन के बारे में अफवाहें सामने आ रहे हैं। चीन के एक टिप्स्टर ने स्मार्टफोन की कुछ की-स्पेसिफिकेशन साझा की हैं।

लीक से Xiaomi Mi MIX 4 की डिस्प्ले साइज़ के बारे में तो जानकारी नहीं मिली है लेकिन यह पता चलता है कि डिवाइस में कर्व्ड स्क्रीन दी जाएगी जो 2K रेज़ोल्यूशन सपोर्ट करेगी। स्मार्टफोन को स्नैपड्रैगन 855+ पर लॉन्च किया जाएगा जिसमें 2.96GHz ओक्टा-कोर प्रोसेसर शामिल है। स्मार्टफोन में 12GB रैम और 1TB स्टोरेज मिलेगा और इसे UFS 3.0 स्टोरेज का सपोर्ट दिया जाएगा।

Mi MIX 4 को 4,500mAh की बैटरी के साथ लाया जाएगा जो 30W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा। उम्मीद की जा रही है कि हैंडसेट को वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स विर्लेस चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा। यह शाओमी का पहला फोन होगा जो नए MIUI 11पर काम करेगा और इम्प्रूव्ड यूज़र एक्सपीरियंस डिलीवर करेगा।

Xiaomi Mi MIX 4  के रियर पैनल पर क्वैड कैमरा सेटअप मिलेगा और इसमें एक 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 16 मेगापिक्सल का सुपरवाइड लेंस, 12 मेगापिक्सल का और चौथा पेरीस्कोप लेंस होगा। लीक में फोन के फ्रंट कैमरा का पता नहीं चला है। Xiaomi Mi MIX 4 के अन्य फीचर्स में 3.5mm ऑडियो जैक और NFC सपोर्ट को शामिल किया गया है। स्मार्टफोन को सिरेमिक बॉडी दी जाएगी।

पिछली रिपोर्ट्स के मुताबिक, Xiaomi Mi MIX 4 को 5G सपोर्ट के साथ लाया जाएगा। अभी यह साफ़ नहीं हुआ है कि फोन को 5G के अलावा 4G LTE वर्जन में भी आएगा या नहीं। हालांकि, Mi MIX 4 से पहले शाओमी अपने Mi 9S 5G फोन से भी पर्दा उठा सकता है। Xiaomi Mi 9 फोन को फ़रवरी में पेश किया गया था।

Via

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo