आज है Xiaomi के धाकड़ फोन Mi 11 Lite की पहली सेल, सबसे दमदार ऑफर्स के साथ खरीदें

आज है Xiaomi के धाकड़ फोन Mi 11 Lite की पहली सेल, सबसे दमदार ऑफर्स के साथ खरीदें
HIGHLIGHTS

आज यानी 28 जून 2021 को Xiaomi Mi 11 Lite मोबाइल फोन की इंडिया के मार्किट में पहली सेल होने जा रही है

Mi 11 Lite को इंडिया में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल में Rs 21,999 की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है

फोन को आज दोपहर 12 बजे से Flipkart और Mi.com के अलावा Mi Home Stores और अन्य रिटेल स्टोर्स के माध्यम से ख़रीदा जा सकता है

आज यानी 28 जून 2021 को Xiaomi Mi 11 Lite मोबाइल फोन की इंडिया के मार्किट में पहली सेल होने जा रही है। आपको बता देते है कि इस सेल को आज दोपहर 12 बजे से शुरू कर दिया जाने वाला है। आपको याद ही होगा कि अपनी Mi 11 Flagship सीरीज में इस नए मोबाइल फोन यानी Mi 11 Lite को कंपनी ने अभी पिछले सप्ताह ही लॉन्च किया था। ऐसा माना जा रहा है कि या ऐसा भी कह सकती है कि कंपनी कह रही है कि Xiaomi Mi 11 Lite मोबाइल फोन इस साल का सबसे पतला और हल्का मोबाइल फोन है। इस मोबाइल फोन में यानि Xiaomi Mi 11 Lite में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल रहा है, इसके अलावा फोन में आपको एक होल-पंच डिजाईन भी मिल रहा है। इसके अलावा आपको बता देते है कि मी टीवी वेबकैम की भी सेल आज ही इंडिया में होने वाली है। 

Xiaomi Mi 11 Lite का इंडिया में क्या है प्राइस और क्या सेल ऑफर के साथ मिल रहा है डिवाइस 

Mi 11 Lite को इंडिया में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल में Rs 21,999 की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। इसके अलावा इसके एक आने मॉडल को आप 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ मात्र Rs 23,999 में ले सकते हैं। फोन को जैज़ ब्लू और टस्कनी कोरल के अलावा विनायल ब्लैक आदि रंगों में लिया जा सकता है। फोन को आज दोपहर 12 बजे से Flipkart और Mi.com के अलावा Mi Home Stores और अन्य रिटेल स्टोर्स के माध्यम से ख़रीदा जा सकता है। 

सेल ऑफर्स आदि की बात करें तो आपको बता देते है कि Mi 11 Lite मोबाइल फोन पर आपको HDFC Bank की ओर से 1500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। हालाँकि इसके अलावा आप इसे नो-कॉस्ट EMI के साथ भी ले सकते हैं। इसके अलावा अगर हम Mi TV Webcam की चर्चा करें तो आपको बता देते है कि इस डिवाइस को आप Rs 1,999 के प्राइस में आज ही दोपहर 12 बजे से Mi.com और Mi home के अलावा Mi Studio Stores से ले सकते हैं।

Mi 11 Lite स्पेसिफिकेशन्स और फीचर 

स्पेक्स की बात करें तो Mi 11 Lite 4G में 6.55 इंच की फुल HD+ 2400 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली AMOLED डिस्प्ले मिली है और यह 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। फोन में मिल रही स्क्रीन HDR10 प्लेबैक सपोर्ट करती है और इसे गोरिला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है। Mi 11 Lite की मोटाई 6.8mm और वज़न 157 ग्राम है। फोन को Vinyl Black, Jazz Blue और Tuscany Coral कलर में पेश किया गया है।  

फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732G द्वारा संचालित है और इसे एड्रेनो 618 GPU के साथ पेयर किया गया है। फोन को 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है और स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड से बढ़ाया जा सकता है। फोन एंडरोइड 11 पर आधारित MIUI 12 पर काम करता है।  

Mi 11 Lite 4G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 64MP प्राइमरी कैमरा मिल रहा है और इसके साथ ही एक 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 5MP मैक्रो कैमरा का साथ दिया गया है। फोन के फ्रंट पर 16MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा।  

फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट रीडर दिया गया है। Mi 11 Lite में ड्यूल स्टीरियो स्पीकर दिया गया है। फोन में 4,250mAh की बैटरी दी गई है और इसे 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।   

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo