सैमसंग, गूगल और शाओमी ने पिछले हफ्ते लॉन्च किए ये नए फोंस

सैमसंग, गूगल और शाओमी ने पिछले हफ्ते लॉन्च किए ये नए फोंस
HIGHLIGHTS

एप्पल ने लॉन्च किया 27 इंच का iMac

बजट फोन Redmi 9 Prime से भी उठा पर्दा

Galaxy Note 20 सीरीज और Galaxy Z Fold 2 ने भी ली एंट्री

अगस्त 2020 के नए मोबाइल फोंस की लिस्ट में कई नए नाम जुड़ गए हैं और हम आपको उन फोंस के बारे में बता रहे हैं जिन्हें पिछले हफ्ते लॉन्च किया गया है। लिस्ट में शाओमी, सैमसंग, गूगल, एप्पल आदि ब्रांड के फोंस शामिल हैं।  

​Samsung Galaxy Note 20 series

Samsung Galaxy Note 20 series और Galaxy Z Fold 2 को वर्चुअल गैलक्सी अनपैक्ड इवेंट में पेश किया गया है। सैमसंग ने Galaxy Note 20 सीरीज में Note 20 और Note 20 Ultra दो फोंस लॉन्च किए हैं। दोनों डिवाइस S पेन स्टाइलस के साथ आते हैं। Note 20 और Note 20 Ultra पश्चिमी बाजार में Qualcomm Snapdragon 865 Plus के साथ लॉन्च किए गए हैं जबकि एशिया के बाजारों में Exynos 990 पर काम करेंगे। डिवाइसेज 8GB रैम और 12GB स्टोरेज के साथ आए हैं और इन्हें दो विकल्पों 5G और 4G LTE के साथ सेल किया जाएगा।

Samsung Galaxy Z Fold 2

Galaxy Z Fold 2 में 6.2 इंच की रेगुलर कवर डिस्प्ले है जो 7.6 इंच की Infinity-O मुख्य डिस्प्ले की ओर खुलती है। यह OLED डिस्प्ले है जिसे 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। Samsung Galaxy Z Fold 2 स्नैपड्रैगन 865 Plus प्रॉसेसर द्वारा संचालित होगा।

Google Pixel 4a

Google Pixel 4a में 5.81 इंच की फुल HD+ OLED डिस्प्ले दी गई है, इसका एस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है और इसे HDR सपोर्ट दिया गया है। Google ने भी पंच होल डिस्प्ले का चुनाव कर लिया है। लेटेस्ट Pixel फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730G चिपसेट द्वारा संचालित है। नए Google Pixel 4a में 3,140mAh की बैटरी दी गई है जो 18W एडाप्टर के साथ आई है।

Xiaomi Redmi 9 Prime

Xiaomi Redmi 9 Prime में 6.53 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है और इसका रेजोल्यूशन 2340 x 1080 पिक्सल है। डिस्प्ले के टॉप पर एक वॉटर ड्रॉप नौच दिया गया है जिसमें एक सेल्फी कैमरा को रखा गया है। स्क्रीन को गोरिला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया गया है और फोन नए ओरा 360 डिज़ाइन के साथ रिपल टेक्सचर दिया गया है और इसका वज़न 198 ग्राम है। फोन को चार रंगों स्पेस ब्लू मिंट ग्रीन, सन राइज फ्लेयर और मैट ब्लैक कलर में उतारा गया है। फोन मीडियाटेक हीलियो G80 चिपसेट द्वारा संचालित है जो ओक्टा-कोर CPU है और इसे Mali-G52 GPU के साथ पेयर किया गया है। फोन Android 10 पर आधारित MIUI 12 पर काम करता है। फोन में 4GB रैम और 128GB तक स्टोरेज दिया गया है। फोन के स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है।

Apple का नया 27 इंच का iMac हुआ लॉन्च

Apple का नया 27 इंच का iMac लॉन्च हो गया है जो 10 कोर्स तक फास्ट इंटेल प्रॉसेसर, डबल मेमोरी कैपेसिटी और अगली जनरेशन के AMD ग्राफिक्स के साथ आया है। नया 27 इंच का iMac दरअसल US में $1,799 की कीमत में उपलब्ध है। नए iMac में Retina 5K डिस्प्ले के लिए नेनो-टेक्सचर ग्लास, 1080p फेसटाइम HD कैमरा, हाइयर फीडेलिटी स्पीकर्स और स्टुडियो-क्वालिटी माइक्स दिए गए हैं।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo