Xiaomi 11i Hypercharge के रैम, स्टोरेज और कलर ऑप्शन्स आधिकारिक लॉन्च से पहले आ गए हैं सामने

Xiaomi 11i Hypercharge के रैम, स्टोरेज और कलर ऑप्शन्स आधिकारिक लॉन्च से पहले आ गए हैं सामने
HIGHLIGHTS

रीबैज Redmi Note 11 Pro+ का वर्जन होगा Xiaomi 11i Hypercharge

Xiaomi 11i Hypercharge को दिसंबर में किया जा सकता है लॉन्च

Xiaomi 11i Hypercharge की रैम, स्टोरेज और कलर ऑप्शन हुए लीक

Xiaomi 11i Hypercharge रैम और स्टोरेज वेरिएंट को आधिकारिक घोषणा से पहले ऑनलाइन देखा गया है। शाओमी के नए फोन को माना जा रहा है कि यह रीबैज Redmi Note 11 Pro+ होगा जिसे अक्टूबर में Redmi Note 11 और Redmi Note 11 Pro के साथ लॉन्च किया गया था। डिवाइस भारत में दो रंगों में आ सकता है। Xiaomi 11i Hypercharge को 120W फास्ट चार्जिंग और यूनिबॉडी डिज़ाइन व JBL स्टीरियो स्पीकर्स के साथ पेश किया जाएगा।

91mobiles  और Ishan Agarwal की साझेदारी में आई रिपोर्ट के मुताबिक, Xiaomi 11i Hypercharge को 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ पेश किया जाएगा। फोन Camo Green और Stealth Black कलर में आएगा। यह भी पढ़ें: Flipkart एक बार फिर ले आया TV डेज़ सेल, देखें आज की बेस्ट डील्स

redmi note 11 pro+

अगर पिछली रिपोर्ट्स को देखा जाए तो Xiaomi 11i Hypercharge दरअसल, Redmi Note 11 Pro+ का रीबैज वर्जन होगा। स्मार्टफोन के स्पेक्स भी पिछले मॉडल जैसे ही होंगे।

Xiaomi 11i Hypercharge के अनुमानित स्पेक्स

Xiaomi 11i Hypercharge को 6.67 इंच की AMOLED डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट व होल-पंच डिज़ाइन दिया जाएगा। फोन को ओक्टा-कोर मीडियाटेक डिमेन्सिटी 920 चिपसेट द्वारा संचालित किया जाएगा। स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें एक 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेन्सर मौजूद होगा। Xiaomi 11i Hypercharge को 4,500mAh बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा। यह भी पढ़ें: फरवरी 2022 के आखिर में भारत आ सकती है iQOO 9 series, मिलेगी 120W फास्ट चार्जिंग

redmi note 11 pro+

Xiaomi ने Redmi Note 11 Pro+ के साथ JBL स्टीरियो स्पीकर्स, डॉल्बी एटमोस और Hi-Res ऑडियो सपोर्ट दिया गया है। यही सेटअप शाओमी 11i हाइपरचेंज (Xiaomi 11i Hypercharge) में भी देखने को मिलेगा। इसके अलावा, उम्मीद की जा रही है कि फोन को NFC और VC लिकुइड कूलिंग सपोर्ट दिया जाएगा।

Xiaomi 11i Hypercharge के लॉन्च की आधिकारिक तारीख अभी तक सामने नहीं आई है। हालांकि, उम्मीद है कि फोन दिसंबर में पेश किया जाएगा। यह भी पढ़ें: Apple का मिड-रेंज 5G फोन अगले साल की शुरुआत में हो रहा है लॉन्च, जानें स्पेक्स और फीचर्स

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo