Vivo ने भारत में लॉन्च किया Y21e, realme, Infinix और Redmi के फोंस को मिलेगी टक्कर

Vivo ने भारत में लॉन्च किया Y21e, realme, Infinix और Redmi के फोंस को मिलेगी टक्कर
HIGHLIGHTS

स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 680 द्वारा संचालित है Vivo Y21e

Rs 12,990 है Vivo Y21e की कीमत

जानें किन फोंस को टक्कर देगा नया Vivo Y21e

विवो (Vivo) ने भारत में अपने नए बजट स्मार्टफोन (new budget smartphone) Vivo Y21e को लॉन्च किया है। स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 680 (snapdragon 680) द्वारा संचालित है और इसे 5000mAh की बैटरी (battery) के साथ पेयर किया गया है। फोन के 3GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत Rs 12,990 रखी गई है। फोन को मिडनाइट ब्लू और डायमंड ग्लो रंगों में पेश किया गया है।  

यह भी पढ़ें: Airtel और Vi एक ही कीमत के रिचार्ज में ऑफर कर रहे हैं अलग-अलग बेनिफ़िट

Vivo Y21e में 6.51 इंच की HD+ Halo फुल व्यू डिस्प्ले दी गई है। Vivo Y21e स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट (snapdragon 680 chipset) द्वारा संचालित है और इसे 64GB स्टोरेज व FunTouch OS 12 के साथ पेश किया गया है।

vivo y21e

Vivo Y21e में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्ज (fast charging) तकनीक सपोर्ट करेगा। स्मार्टफोन को रिवर्स चार्जिंग (reverse charging) भी दी गई है जो स्मार्टफोन (smartphone) को पॉवर बैंक में बदल देती है।

डिवाइस में 13MP प्राइमरी कैमरा (primary camera) और 2MP सुपर मैक्रो कैमरा दिया गया है। फोन में कई कैमरा फीचर्स दिए गए हैं जिसमें पोर्ट्रेट मोड और सुपर HDR मोड दिया गया है। फोन के फ्रंट पर डिवाइस में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है जो फेस ब्युटी मोड सपोर्ट करता है।

यह भी पढ़ें: BSNL ने मचाया धमाल, फ्री में मिलेगी 4G सिम जानें कब तक है ऑफर

डिवाइस में मल्टी टर्बो 5.0 फीचर दिया गया है जो डाटा कनेक्टिविटी के साथ-साथ सिस्टम प्रॉसेसर की स्पीड बढ़ाने का काम करता है। साथ ही डिवाइस साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर (fingerprint scanner), रिवर्स चार्जिंग, USB टाइप-सी पोर्ट फीचर दिए गए हैं। फोन की तुलना में realme Narzo 50A, Infinix Note 11, Samsung F22, और Redmi 9 Power जैसे फोन बाज़ार में उपलब्ध हैं।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo