HIGHLIGHTS5000mAh बैटरी से लैस विवो के नए फोंस हुए लॉन्च
Vivo Y20 और Y20i की भारतीय कीमत क्या है
Vivo Y20 Vs Y20i
Qubo Smart Home Security WiFi Camera
With Intruder Alarm System,Infrared Night Vision,2-way Talk,Works with Alexa
Click here to know more
Advertisementsभारत में दूसरे नंबर रहने वाले स्मार्टफोन ब्रांड Vivo ने देश में दो नए स्मार्टफोंस की घोषणा की है, जिन्हें Vivo Y20 और Y20i के नाम से लॉन्च किया गया है। दोनों फोंस में लगभग समान स्पेक्स देखने को मिलते हैं। Vivo Y20 सिरीज़ में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, 5000mAh बैटरी, 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, ट्रिपल AI कैमरा सेटअप और क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 460 चिपसेट मौजूद है। Y20 और Y20i भी कंपनी के अन्य फोंस की तरह मेक इन इंडिया ही हैं और इन्हें ग्रेटर नोएडा की फेसिलिटी में बनाया गया है। Vivo Y20 28 अगस्त से ऑनलाइन और ऑफलाइन उपलब्ध हो जाएगा।
Vivo Y20 में 6.51 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 1600 x 720 पिक्सल है और इसका एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। फोन के फ्रंट पर टियरड्रॉप नौच दिया गया है और विवो इसे Halo iView स्क्रीन कह रहा है। फोन का मेजरमेंट 164.41×76.32×8.41mm और वज़न 192.3 ग्राम है। इसकी बॉडी प्लास्टिक की बनी है।
Vivo Y20 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 460 चिपसेट द्वारा संचालित है और फोन में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मिल रहा है। फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो बैक पैनल पर एक 13एमपी का प्राइमरी कैमरा, 2एमपी का बोकेह और 2एमपी का मैक्रो कैमरा है। फोन के फ्रंट पर एक 8एमपी का सेल्फी कैमरा रखा गया है।
Vivo Y20 Android 10 पर आधारित FunTouch OS 10.5 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 802.11 b/g/n/ac, ब्लुटूथ 5.0, माइक्रो USB पोर्ट और FM रेडियो दिया गया है। फोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
Vivo Y20 की तरह Y20i में भी समान स्पेक्स मिलते हैं लेकिन यह फोन 3GB रैम के साथ आता है। इस डिवाइस में 18W फास्ट चार्जिंग की कमी है और इसके बदले 10W चार्जर दिया गया है। अन्य स्पेक्स के मामले में दोनों फोंस समान हैं।
Vivo Y20 सिंगल वेरिएंट में आया है और इसे Obsidian Black और Dawn White कलर में खरीदा जा सकता है। इस फोन की कीमत Rs 12,990 रखी गई है। Vivo Y20i भी सिंगल वेरिएंट 3GB+64GB में आता है और इसकी कीमत Rs 11,490 है। Vivo Y20 की सेल 28 अगस्त से शुरू होगी, जबकि Y20i को 3 सितंबर से सेल किया जाएगा। दोनों फोंस को विवो पार्टनर रीटेल स्टोर्स, विवो इंडिया के ई-स्टोर या बड़ी ई-कॉमर्स वैबसाइट से खरीदा जा सकता है।
नोट: हमारा नया रिचार्ज पेज देखने के लिए यहाँ क्लिक करें!
Price: |
![]() |
Release Date: | 24 Sep 2020 |
Variant: | 64GB4GBRAM |
Market Status: | Launched |
टॉप प्रोडक्ट्स
पोपुलर मोबाइल फोंस
सारे पोस्ट देखेंहॉट डील्स
सारे पोस्ट देखेंDigit caters to the largest community of tech buyers, users and enthusiasts in India. The all new Digit in continues the legacy of Thinkdigit.com as one of the largest portals in India committed to technology users and buyers. Digit is also one of the most trusted names when it comes to technology reviews and buying advice and is home to the Digit Test Lab, India's most proficient center for testing and reviewing technology products.
हम 9.9 लीडरशिप के तौर पर जाने जाते हैं! भारत की एक अग्रणी मीडिया कंपनी के निर्माण और प्रगतिशील उद्योग के लिए नए लीडर्स को करते हैं तैयार