13MP ड्यूयल कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Vivo Y12s, दमदार बैटरी से भी है लैस

13MP ड्यूयल कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Vivo Y12s, दमदार बैटरी से भी है लैस
HIGHLIGHTS

Vivo Y12s हुआ लॉन्च

5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Vivo Y12s

Vivo Y12s में दिया गया है ड्यूल कैमरा सेटअप

Vivo ने अपनी Y सीरीज़ के तहत नया स्मार्टफोन Vivo Y12s लॉन्च कर दिया है। फोन की कीमत HK$ 1,098 (लगभग Rs 10,540) रखी गई है और यह 3GB रैम और 32GB स्टोरेज के साथ आया है। डिवाइस को फैन्टम ब्लैक और ग्लैशियर ब्लू रंग में उतारा गया है। फोन को होंग कोंग और वियतनाम के बाज़ारों में सेल किया जा रहा है।

Vivo Y12s स्पेसिफिकेशन्स

Vivo Y12s में 6.51 इंच की HD+ IPS LCD डिस्प्ले दी गई है जिसके टॉप पर एक ड्यूड्रॉप नौच दिया गया है और डिस्प्ले का रेज़ोल्यूशन 720 x 1600 पिक्सल तथा एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। डिवाइस मीडियाटेक हीलियो P35 चिपसेट द्वारा संचालित है और इसे 4GB रैम तथा 128GB इंटरनल स्टोरेज से लैस किया गया है। स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड से बढ़ाया भी जा सकता है।

फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें एक 13 मेगापिक्सल का f/2.2 अपरचर वाला कैमरा दिया गया है जबकि दूसरा 2 मेगापिक्सल का f/2.4 अपर्चर वाला कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन के फ्रंट पर 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल रहा है।

Vivo Y12s में 5,000mAh की बैटरी दी गई है और डिवाइस एंडरोइड 10 OS पर आधारित FuntouchOS 11 पर काम करता है। फोन में फेस अनलॉक और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।

कनैक्टिविटी के लिए ड्यूल 4G VoLTE, 2.4GHz Wi-Fi, ब्लुटूथ 5.0, GPS, माइक्रो USB 2.0, और एक 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है। हैंडसेट का मेजरमेंट 164.41 x 76.32 x 7.41mm और वज़न 191 ग्राम है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo