विवो Xप्ले 6 ड्यूल-कर्व्ड डिस्प्ले और ड्यूल रियर कैमरा के साथ लॉन्च
विवो Xप्ले 6 में एक गोल होम बटन और ड्यूल कर्वड एज डिस्प्ले दी गई है, जैसी सैमसंग गैलेक्सी S7 एज में मौजूद है.
विवो ने चीन में अपना सबसे नया फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन Xप्ले 6 पेश किया है. इस फ़ोन में एक गोल होम बटन और ड्यूल-कर्व्ड एज डिस्प्ले दी गई है, जैसी सैमसंग गैलेक्सी S7 एज में मौजूद है. इस स्मार्टफ़ोन का कुछ डिज़ाइन हाल ही में पेश हुए आईफोंस के जैसा है, और इसके लिए आपको ज्यादा कीमत भी नहीं देनी पड़ेगी.
Surveyइसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] 10 racing games to enjoy on your Android device in Hindi (July 2016) Video
विवो Xप्ले 6 सिर्फ डिज़ाइन के मामले में ही फ्लैगशिप डिवाइसेस को टक्कर देता है, बल्कि इसमें टॉप स्पेसिफिकेशन्स भी मौजूद हैं. इस डिवाइस में 5.46-इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 2560×1440 पिक्सल है. यह एक क्वाड HD डिस्प्ले है. इसमें एक एज स्क्रीन भी मौजूद है, जहाँ यूजर्स अपने पसंदीदा ऐप्स को पिन कर सकता है.
Xप्ले 6 स्मार्टफ़ोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 6GB की रैम और 128GB की स्टोरेज भी दी गई है. इस स्मार्टफ़ोन में दो रियर कैमरे मौजूद है, इसमें से एक 12 मेगापिक्सल का है, वहीँ दूसरा 5 मेगापिक्सल का है. फ़ोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. इसमें 4080mAh की बैटरी भी दी गई है. इस फ़ोन की मोटाई 5.2mm है, इसमें यूनिबॉडी डिज़ाइन दिया गया है, GizmoChina ने इस बारे में जानकारी दी है.
इसे भी देखें: कूलपैड 23 सितम्बर को पेश कर सकती है एक नया स्मार्टफ़ोन, होगा 5000mAh की बैटरी से लैस
इसे भी देखें: ज़ोपो कलर F1 स्मार्टफ़ोन भारत में पेश, एंड्राइड मार्शमैलो से लैस