Vivo X9s, X9s Plus डुअल फ्रंट कैमरे के साथ हुए लॉन्च

Vivo X9s, X9s Plus डुअल फ्रंट कैमरे के साथ हुए लॉन्च
HIGHLIGHTS

Vivo X9s, X9s Plus ने बाज़ार में पहले से मौजूद Vivo X9 और X9 Plus की जगह ली है.

Vivo X9s और X9s Plus स्मार्टफोंस चीन में लॉन्च हो गए हैं. Vivo X9S की कीमत RMB 2,698 (लगभग Rs 25,600) और Vivo X9S Plus की कीमत RMB 2,998 (लगभग Rs 28,500) रखी गई है. दोनों फोंस चीन में कंपनी के आधिकारिक स्टोर्स पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं. यह फोंस गोल्ड, रोज गोल्ड और मैट ब्लैक रंग में उपलब्ध हैं.

Vivo X9S Plus बड़ा वेरियंट है, वैसे दोनों फोंस की सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें डुअल फ्रंट कैमरा मौजूद है. दोनों का डिज़ाइन भी लगभग एक जैसा है, लेकिन दोनों की स्क्रीन साइज़ अलग-अलग है. दोनों में 2.5D ग्लास मौजूद है. स्कीन के नीचे कैप्सूल शेप का होम बटन मौजूद है, जो फिंगरप्रिंट सेंसर की तरह भी काम करता है. फ़ोन में सामने की तरफ डुअल फ्रंट कैमरा LED फ़्लैश के साथ मौजूद है. 

Vivo X9s के फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 5.5-इंच की डिस्प्ले मौजूद है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है. इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 652 ओक्टा कोर प्रोसेसर और 4GB रैम दी गई है. यह 64GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है. इसमें 3320mAh की बैटरी भी दी गई है.

वहीँ अगर बात करें, Vivo X9s Plus के बारे में इसमें बड़ी डिस्प्ले (5.85-इंच) मौजूद है, इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है. इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 653 ओक्टा कोर प्रोसेसर और 4GB की रैम भी मौजूद है. यह 64GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस है. इसमें 4015mAh की बैटरी भी मौजूद है.

दोनों स्मार्टफोंस में डुअल कैमरा सामने की तरफ दिया गया है. मुख्य कैमरा 20MP का है, वहीँ सेकेंडरी कैमरा 5MP का है. इसमें 16MP का रियर कैमरा भी दिया गया है. यह डुअल सिम है. इसमें 4G VoLTE और एंड्राइड 7.1 नूगा का सपोर्ट मौजूद है.

और भी अच्छी डील्स देखने के लिए यहाँ क्लिक करें…!!!

सोर्स

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo