विवो X9 और X9 प्लस लॉन्च, ड्यूल फ्रंट फेसिंग कैमरा सेटअप से है लैस

विवो X9 और X9 प्लस लॉन्च, ड्यूल फ्रंट फेसिंग कैमरा सेटअप से है लैस
HIGHLIGHTS

दोनों ही फोंस को दो स्टोरेज ऑप्शन में उतारा गया है.

विवो ने बाजार में अपने दो नए स्मार्टफ़ोन X9 और X9 प्लस पेश किए हैं, फ़िलहाल इन दोनों स्मार्टफोंस को चीन में पेश किया गया है. विवो X9 को दो स्टोरेज ऑप्शन में उतारा गया है. इसके 64GB स्टोरेज ऑप्शन जिसकी कीमत है 2798 yuan (लगभग Rs 27,619) और 128GB स्टोरेज ऑप्शन की कीमत 2998 yuan (लगभग Rs 29,604) है. X9 को चीन में प्री-ऑर्डर किया जा सकता है. वहीँ अगर बात करें X9 प्लस की तो इसे भी 64GB और 128GB स्टोरेज ऑप्शन में उतारा गया है. इन दोनों डिवाइसेस की कीमत 26 दिसम्बर को पता चलेगी. यह दोनों फोंस गोल्ड और रोज गोल्ड रंग में मिलेंगे.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Asus Zenfone Zoom Review in Hindi Video

दोनों फोंस में ड्यूल फ्रंट कैमरा सेटअप मौजूद होगा, इनमें से एक 20 मेगापिक्सल का सोनी IMX376 सेंसर है जिसका अपर्चर f/2.0 है, वहीँ दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल के सेंसर के साथ आता है. इस फ़ोन में पीछे की तरफ एक 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, जिसका अपर्चर f/2.0 है. इसमें एक LED फ़्लैश भी दी गई है.

विवो X9 में मेटल यूनिबॉडी दी गई है. साथ ही इसमें 5.5-इंच की फुल HD सुपर AMOLED डिस्प्ले भी मौजूद है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है. इसमें 2GHz ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर भी दिया गया है. इसमें साथ ही एक एड्रेनो 506 GPU भी दिया गया है. इसमें 4GB की रैम भी दी गई है. यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसमें एक फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मौजूद है, जिसे होम बटन पर दिया गया है. इसमें 3050mAh की बैटरी भी दी गई है. यह एक ड्यूल सिम 4G VoLTE डिवाइस है. इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ और GPS भी मौजूद है.

वहीँ अगर बात करें, विवो X9 प्लस की तो इसमें मेटल यूनिबॉडी के साथ ही 5.88-इंच की फुल HD सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है. यह ओक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है. इसमें 6GB की रैम भी दी गई है. यह 4000mAh की बैटरी के साथ पेश की गई है. 

इसे भी देखें: कूलपैड 23 सितम्बर को पेश कर सकती है एक नया स्मार्टफ़ोन, होगा 5000mAh की बैटरी से लैस

इसे भी देखें: ज़ोपो कलर F1 स्मार्टफ़ोन भारत में पेश, एंड्राइड मार्शमैलो से लैस

सोर्स, इमेज सोर्स

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo