Vivo X300 सीरीज़ जल्द iPhone 17 जैसे इस खास फीचर के साथ ले सकती है एंट्री, लॉन्च से पहले सभी स्पेक्स ऑनलाइन लीक
Vivo आने वाले महीनों में अपनी फ्लैगशिप X300 सीरीज़ पेश करने की तैयारी में है.
इस बार कंपनी केवल हार्डवेयर अपग्रेड ही नहीं, बल्कि एक बड़ा सॉफ़्टवेयर बदलाव भी ला सकती है.
यह iPhone 17 सीरीज़ को परफॉर्मेंस, कैमरा और इकोसिस्टम के मामले में कड़ी टक्कर दे सकती है.
Vivo आने वाले महीनों में अपनी फ्लैगशिप X300 सीरीज़ पेश करने की तैयारी में है. इस बार कंपनी केवल हार्डवेयर अपग्रेड ही नहीं, बल्कि एक बड़ा सॉफ़्टवेयर बदलाव भी ला सकती है, जो सीधे तौर पर Apple के iOS इकोसिस्टम को चुनौती देगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, Vivo X300 सीरीज़ में AirDrop जैसा फ़ाइल-शेयरिंग फीचर दिया जा सकता है, जिससे यह iPhone 17 सीरीज़ को परफॉर्मेंस, कैमरा और इकोसिस्टम के मामले में कड़ी टक्कर दे सकती है.
SurveyVivo X300 सीरीज़ में आईफोन जैसा फीचर
चीनी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म Weibo पर विवो के एक एग्ज़िक्यूटिव ने बताया कि X300 सीरीज़ Origin OS 6 पर आधारित Android 16 के साथ लॉन्च होगी. इसमें एक नया फ़ाइल-शेयरिंग फीचर होगा, जो iPhone के AirDrop जैसा काम करेगा.
इस फीचर की मदद से यूज़र्स सीधे विवो स्मार्टफ़ोन से Apple डिवाइस जैसे iPad और Mac पर फाइल्स भेज सकेंगे. इसके लिए किसी थर्ड-पार्टी ऐप की ज़रूरत नहीं होगी. हालांकि, दोनों डिवाइसेज में विवो अकाउंट से साइन-इन होना ज़रूरी होगा. यह प्रोसेस बिना केबल या कॉमन Wi-Fi कनेक्शन के काम करेगा और सीधे Apple डिवाइस से कनेक्ट हो जाएगा.
सिर्फ Vivo X300 ही नहीं, बल्कि आने वाला iQOO 15 भी Origin OS 6 पर चलेगा और उसमें भी यही फ़ाइल-शेयरिंग फीचर देखने को मिल सकता है. इसका मतलब है कि दोनों फ्लैगशिप मॉडल एंड्राइड और एप्पल डिवाइसेज के बीच डेटा शेयरिंग की खाई को पाट सकते हैं.
कैसी होगी Vivo X300 सीरीज़
Vivo X300 सीरीज़ में शुरुआती तौर पर दो मॉडल्स Vivo X300 और X300 Pro शामिल हो सकते हैं. इसके अलावा, अगले साल एक अल्ट्रा वेरिएंट भी लॉन्च किया जा सकता है. रिपोर्ट्स के अनुसार, Vivo X300 Pro में MediaTek Dimensity 9500 चिपसेट मिल सकता है. साथ ही इसमें ZEISS ट्यून किया हुआ ट्रिपल कैमरा सेटअप होने की संभावना है, जिसमें 200MP टेलीफ़ोटो लेंस और Samsung HPB सेंसर दिया जा सकता है. इसके अलावा, स्मार्टफ़ोन में VS1 प्री-प्रोसेसिंग चिप और V3+ डुअल-कोर इमेजिंग सिस्टम भी शामिल होने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें: Amazon GIF Sale 2025: Samsung Galaxy S24 Ultra पर मिलेगी अब तक की सबसे बड़ी छूट, नई कीमत देख नहीं होगा यकीन
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile