Vivo के दमदार फ्लैगशिप फोन X300 और X300 Pro लॉन्च, DSLR जैसा कैमरा और टॉप क्लास प्रोसेसर, जान लें ये टॉप फीचर्स और कीमत

Vivo के दमदार फ्लैगशिप फोन X300 और X300 Pro लॉन्च, DSLR जैसा कैमरा और टॉप क्लास प्रोसेसर, जान लें ये टॉप फीचर्स और कीमत

Vivo के अपने नए फ्लैगशिप फोन को भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने Vivo X300 Series को पेश किया है. इस सीरीज में Vivo X300 और Vivo X300 Pro शामिल हैं. दोनों ही फोन दमदार प्रोसेसर, कैमरा और बैटरी के साथ आते हैं. यहां पर आपको दोनों फोन की कीमत के साथ स्पेसिफिकेशन्स और बाकी डिटेल्स बताते हैं.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Vivo X300 Series की कीमत

Vivo X300 की कीमत की बात करें तो Vivo X300 की कीमत 75,999 रुपये से शुरू होती है. यह कीमत इसके 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के लिए है. जबकि 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 81,999 रुपये है. टॉप मॉडल में आपको 16GB रैम के साथ 512GB का स्टोरेज मिलेगा. इसकी कीमत 85,999 रुपये है. इसको Elite Black, Summit Red और Mist Blue कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है.

Vivo X300 Pro की कीमत की बात करें तो इसके 16GB रैम और 512GB स्टोरेज की कीमत 1,09,999 रुपये है. Vivo X300 Pro को Dune Gold और Elite Black कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. दोनों फोन की की प्री-बुकिंग आज से शुरू हो गई है. यह 10 दिसंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. कंपनी साथ 24 महीने तक नो-कॉस्ट EMI का भी ऑप्शन दे रही है.

Vivo X300 के स्पेसिफिकेशन्स

Vivo X300 कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ आता है. इसमें लेटेस्ट MediaTek चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. फोन में 6.31-इंच का AMOLED पैनल दिया गया है. जिसका रेज्योलूशन 2640×1216 है. यह फोन 94.66 परसेंट स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो के साथ आता है. ड्यूरेबिलिटी के लिए इसमें SCHOTT Xensation XT Core ग्लास दिया गया है. जबकि तेज अनलॉक के लिए 3D अल्ट्रासॉनिक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.

Vivo X300 MediaTek Dimensity 9500 चिपसेट पर काम करता है. इसके साथ 16GB तक LPDDR5X रैम और 512GB तक स्टोरेज दिया गया है. यह फोन Android 16 पर आधारित OriginOS 6 पर काम करता है.

बैटरी की बात करें तो फोन 6040mAh बैटरी के साथ आता है. इसके साथ 90W FlashCharge और 40W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है. फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 200MP का है जबकि साथ में 50MP अल्ट्रावाइड और 50MP टेलीफोटो लेंस 3× ऑप्टिकल जूम सपोर्ट के साथ दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन के फ्रंट में 50MP का कैमरा दिया गया है.

फोन का वजन केवल 190 ग्राम है और इसका डायमेंशन 150.57×71.92×7.95mm है. वॉटर और डस्ट प्रोटेक्शन के लिए यह IP68 और IP69 रेटिंग प्रोटेक्शन के साथ आता है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi 6/7, Bluetooth 6, NFC, USB 3.2 Gen 1, 5G डुअल एक्टिव, और फुल ग्लोबल GNSS सपोर्ट NavIC के साथ दिया गया है. बॉक्स में आपको Type-C केबल, 90W चार्जर, SIM इजेक्टर टूल, प्रोटेक्टिव केस और अप्लाइड प्रोटेक्टिव फिल्म मिलता है.

Vivo X300 Pro के स्पेसिफिकेशन्स

Vivo X300 Pro को कंपनी ने कई अपग्रेड के साथ पेश किया है. इसमें आपको 6.78-इंच AMOLED डिस्प्ले 2800×1260 रेज्योलूशन के साथ मिलेगा. यह HDR10+, Dolby Vision, Netflix HDR सर्टिफिकेशन, TUV Rheinland फ्लिकर-फ्री प्रोटेक्शन और SGS ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन के साथ आता है.

फोन को पावर देने के लिए MediaTek Dimensity 9500 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. यह फोन 16GB LPDDR5X RAM और 512GB UFS 4.1 स्टोरेज के साथ आता है. यह भी Android 16 बेस्ड OriginOS 6 पर काम करता है. इस फोन में 6510mAh की बैटरी दी गई है. जो 90W वायर्ड और 40W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.

फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. 50 मेगापिक्सल Sony LYT-828 मेन सेंसर के साथ 50 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड और 200 मेगापिक्सल टेलीफोटो सेंसर दिया गया है. जो 3.5× ऑप्टिकल जूम सपोर्ट के साथ आता है. फोन के फ्रंट पर 50 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है.

इस फोन का वजन 226 ग्राम है और इसका डायमेंशन 161.98×75.48×7.99mm है. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में Wi-Fi 7, Bluetooth 6.0, NFC, डुअल नैनो सिम, USB 3.2 Gen 1, OTG, E-SIM और फुल GNSS सपोर्ट NavIC के साथ दिया गया है. यह फोन भी IP68 और IP69 रेटिंग के साथ आता है. बॉक्स में आपको Type-C केबल, 90W चार्जर, सिम इजेक्टर, प्रोटेक्टिव केस और अप्लाइड फिल्म मिलेंगे.

फोन के टॉप फीचर्स

इसमें Snap-Up Engine दिया गया है. जिससे टिकट बुक करना आसान होता है. इसके अलावा इसमें डायनेमिक आइलैंड जैसा फीचर भी दिया गया है. दो डिवाइस के बीच सीमलेस कनेक्टिविटी के लिए भी इसमें एक दमदार फीचर दिया गया है. इसके अलावा ऑफिस प्रोफेशनल्स के लिए रिमोट पीसी का भी ऑप्शन मौजूद है. कंपनी इसके साथ वीवो सिक्योरिटी फीचर देती है. साथ में यूजर को प्राइवेट स्पेस भी मिलता है. जिसमें वे अपने पर्सनल फाइल्स को देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: दिसबंर में लॉन्च होने वाले हैं एक से बढ़कर एक धांसू स्मार्टफोन्स, OnePlus से Redmi तक शामिल, देखें लिस्ट

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo