Vivo V5s भारत में कल होगा लॉन्च, 20 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा से लैस

HIGHLIGHTS

इस डिवाइस में भी 20 मेगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा उपलब्ध होगा.

Vivo V5s भारत में कल होगा लॉन्च, 20 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा से लैस

मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी Vivo कल भारत में अपना नया स्मार्टफ़ोन Vivo V5s पेश करने वाली है. इसके लिए कंपनी ने अभी हाल ही में मीडिया को इनवाइट भी भेजे थे. यह स्मार्टफोन भी एक सेल्फी सेंट्रिक फोन है. माना जा रहा है कि इस डिवाइस में भी 20 मेगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा उपलब्ध होगा. 

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

vivo की इस डिवाइस में 5.5 इंच फुल HD (1920×1080) डिस्प्ले मौजूद है.  इस डिवाइस में रैम 4GB और इंटरनल स्टोरेज 64GB है. 

इस डिवाइस में 16 मेगापिक्सल कैमरा मौजूद है. इस डिवाइस में 20 और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट डुअल कैमरा सेटअप मौजूद है. इसके अलावा इस डिवाइस में फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद है. कनेक्टिविटी के लिए इस डिवाइस में 4G  VoLTE, Bluetooth 4.1, A-GPS, GLONASS, डुअल सिम मौजूद है. इस डिवाइस में बैटरी 3160mAh है. इस स्मार्टफोन की डाइमेंशन्स 153.8 x 75.5 x 7.55 mm है. इस स्मार्टफोन का वेट 156g है. इसके अलावा इस फोन में एक्सलरोमीटर, गाइरो सेंसर और जियोमेटिक सेंसर मौजूद है.

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo