Vivo V50e भारत में 50MP सेल्फ़ी शूटर और IP69 के साथ हुआ लॉन्च, डिजाइन के हो जाएंगे कायल, देखें फीचर्स और प्राइस

HIGHLIGHTS

यह फोन एक अल्ट्रास्लिम क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले और 50MP फ्रन्ट कैमरा शूटर के साथ आया है।

इसकी एक बड़ी खासियत नया सैंड-टेक्सचर्ड फिनिश है जो सैफायर ब्लू वैरिएंट के लिए एक्सक्लूसिव है।

यह 1-100% चार्ज होने में 48 मिनट का समय लेता है।

Vivo V50e भारत में 50MP सेल्फ़ी शूटर और IP69 के साथ हुआ लॉन्च, डिजाइन के हो जाएंगे कायल, देखें फीचर्स और प्राइस

विवो ने V-सीरीज के अपने नए स्मार्टफोन Vivo V50e को आज भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इस फोन की कीमत 30000 रुपए के अंदर रखी गई है। यह एक अल्ट्रास्लिम क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले और 50MP फ्रन्ट कैमरा शूटर के साथ आया है। इसमें मीडियाटेक प्रोसेसर, एक बड़ी बैटरी और 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया है। आइए इस नए नवेले विवो वी50e स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स, कीमत और उपलब्धता के बारे में डिटेल में जानते हैं।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Vivo V50e के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

यह हैंडसेट एक आकर्षक मिड-रेंजर है, जो एक रिफाइंड, स्लिम डिजाइन लेकर आया है। इसमें कर्व्ड फ्रेम और ग्लास बैक है। इसकी एक बड़ी खासियत नया सैंड-टेक्सचर्ड फिनिश है जो सैफायर ब्लू वैरिएंट के लिए एक्सक्लूसिव है, जबकि अन्य कलर ऑप्शन पर्ल व्हाइट है। इसका पेंडुलम-स्टाइल रियर कैमरा, विवो की वी-सीरीज का हॉलमार्क इस बार भी डिजाइन का हिस्सा हैं। ड्यूरेबिलिटी को ध्यान में रखते हुए वी50e को IP68 और IP69 रेटिंग्स दी गई हैं।

इसमें एक 6.77-इंच एमोलेड डिस्प्ले 120Hz तक रिफ्रेश रेट और 1800 निट्स के साथ मिलती है। इसका रिज़ॉल्यूशन 2392 × 1080 पिक्सल है। इसे Schott डायमंड शील्ड ग्लास का प्रोटेक्शन दिया है।

यह भी पढ़ें: Vivo T4 5G को लेकर सामने आया नए लीक, इसमें मिलेगी अभी तक की सबसे बड़ी जम्बो बैटरी, देखें फीचर

परफॉर्मेंस के मामले में यह मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300 प्रोसेसर से लैस है, जिसे 8GB LPDDR4X रैम और 256GB तक UFS 2.2 स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। रैम को 8GB तक वर्चुअली बढ़ाया जा सकता है।

अब आ जाते हैं फोटोग्राफी डिपार्टमेंट पर तो इसमें 50MP Sony IMX882 प्राइमरी रियर कैमरा OIS के साथ और 8MP वाइड-एंगल कैमरा दिया गया है। इसका मेन कैमरा 4K वीडियो रिकॉर्डिंग और 10x डिजिटल ज़ूम को सपोर्ट करता है। सेल्फ़ी लेने एक लिए इसमें 50MP फ्रन्ट शूटर है जो 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है।

विवो वी50e एक 5600mAh बैटरी से लैस है जो 90W फास्ट वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी के मुताबिक, यह 1-100% चार्ज होने में 48 मिनट का समय लेती है। आखिर में हैंडसेट के कनेक्टिविटी और अन्य फीचर्स में ब्लूटूथ 5.4, USB टाइप-C पोर्ट और इन-डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर आदि शामिल हैं। इसके अलावा विवो ने इसमें कई सारे AI टूल्स भी शामिल किए हैं।

Vivo V50e की कीमत और उपलब्धता

विवो वी50e की शुरुआती कीमत 8GB + 128GB रैम और स्टोरेज वैरिएंट के लिए 28,999 रुपए रखी गई है, जबकि 8GB + 256GB मॉडल 30,999 रुपए में आया है। इच्छुक ग्राहक इसे आज से ही प्री-बुक कर सकते हैं। स्मार्टफोन की सेल 17 अप्रैल से शुरू हो रही है। यह फ्लिपकार्ट, अमेज़न और कंपनी की वेबसाइट पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

यह भी पढ़ें: 28 अप्रैल के लॉन्च से पहले ही सामने आ गया CMF Phone 2 Pro का डिजाइन, देखें क्या कुछ होगा खास

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo