Vivo V29 5G India Launching: 50MP धांसू कैमरा और 4600mAh बैटरी के साथ आएगा ये फोन
Vivo V29 5G India Launching: 12GB धमाका रैम और 50MP धांसू कैमरा और 4600mAh बैटरी के साथ आएगा ये फोन।
Vivo V29 5G Price in India के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं आई है।
Vivo V29 5G Launch Details Tipped हुई हैं। आइए जानते हैं फोन में क्या होगा और ये कब लॉन्च होने वाला है।
Vivo V29 5G India Launch जल्दी ही होने वाला है। अभी हाल ही में Vivo का Vivo V29e Smartphone India Launch हुआ था। इस फोन को भारत में स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर और 50MP के फ्रन्ट कैमरा पर लॉन्च किया गया था। हालांकि अब Vivo V29 5G India Launch को लेकर चर्चा चल रही है।
SurveyVivo V29 5G India Launch soon
यह भी पढ़ें: तहलका मचाने आ रहा Tecno का पहला Rollable स्मार्टफोन, ऑफिशियल वीडियो में दिखा धमाकेदार लुक
अगर हम Paras Guglani की ओर से सामने आए एक लीक पर ध्यान दें तो भारत में और अन्य बाजारों में Vivo V29 5G को लॉन्च किया जाने वाला है। यह लॉन्च जल्द ही होने वाला है। ऐसा कहा जा रहा है कि Vivo V29 5G को लगभग 39 देशों में पेश किया जाने वाला है, इसमें भारत भी शामिल हैं।
Something is on the way……pic.twitter.com/UjTee0Me3H
— Paras Guglani (@passionategeekz) August 31, 2023
Paras Guglani की मानें तो ग्लोबल मार्केट में Vivo V29 5G को 7 सितंबर को लॉन्च किया जाने वाला है। हालांकि इसे भारत में बेहद जल्दी लॉन्च किया जा सकता है। Vivo V29 5G की बात करें तो यह स्मार्टफोन अभी के लिए पहले से ही Czech Republic में उपलब्ध है।
Vivo V29 5G specifications
Vivo V29 5G Specifications की बात करें तो इस फोन में एक 6.78- इंच की एक 1.5K AMOLED डिस्प्ले होने वाली है। इतना ही नहीं यह 120Hz रिफ्रेश रेट पर आएगी। फोन को स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर पर लॉन्च किया जा सकता है। इतना ही नहीं, फोन में एक 12GB रैम होने वाली है। इसके अलावा फोन में 256GB तक की स्टॉरिज मिल सकती है।
यह भी पढ़ें: iPhone 15 camera details: अभी चेक करें किन धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च होगा स्मार्टफोन्स पर बाप
Vivo V29 5G Battery को देखें तो इसमें 80W की चरविंग वाली 4600mAh की बैटरी होगी। इसमें अल्ट्रा-लार्ज VC Bionic Cooling System होने वाला है। Vivo V29 5G को Android 13 पर आधारित FunTouchOS 13 पर पेश किया जाएगा।
Vivo V29 5G Camera and Design
Vivo V29 5G camera को देखें तो मसीं एक 50MP का मेन कैमरा होने वाला है। इसके अलावा फोन में एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस होगा, इतना ही नहीं, फोन में एक 2MP का डेप्थ सेन्सर भो होने वाला है। फोन में एक 50MP का सेल्फ़ी कैमरा भी होगा। अभी के लिए Vivo V29 5G के design की डिटेल्स सामने नहीं आई हैं।
यह भी पढ़ें: iQOO Z7 Pro vs Realme 11 Pro: iQOO का नया नवेला फोन Realme के धुरंधर पर पड़ा भारी, कौन किसे देगा मात?
Vivo V29 5G launch Date in India
अभी के लिए Vivo V29 5G India Launch Date सामने नहीं आई है। हालांकि यह BIS पर आ चुका है। इसका मतलब है कि इसे जल्द ही इंडिया के बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। भारत के बाजार में Vivo V29 5G की टक्कर Xiaomi, Samsung और OnePlus से होने वाली है।
Vivo V29 5G Price in India
Vivo V29 5G India Launch Date के साथ साथ Vivo V29 5G Price in India Details भी सामने नहीं आई हैं। हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि Vivo के इस फोन को लगभग 30000 रुपये से 40000 रुपये के आसपास की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: Aditya L1: आदित्य-एल1 का सफल लॉन्च; Chandrayaan-3 के बाद ISRO का एक और बड़ा कारनामा, देखें लोगों का रिएक्शन
नोट: यहाँ दिखाई गई सभी इमेज Vivo Czech Republic website से ली गई है।
Ashwani Kumar
Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life. View Full Profile


