पिछले महीने थायलैंड में लॉन्च हुआ vivo V20 आज भारत में भी लॉन्च हो गया है। यह कंपनी की V सीरीज़ का नया डिवाइस है जिसने Vivo V17 Pro, Vivo V17, Vivo V19 को जॉइन किया है। vivo V20 में 44MP का फ्रंट कैमरा और 64MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। कंपनी ने डिवाइस को स्लीक डिज़ाइन दिया है और इसकी मोटाई केवल 7.4 mm है। स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 720G प्रॉसेसर द्वारा संचालित है।
Vivo V20 को दो स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। डिवाइस के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत Rs 24,990 है, जबकि 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत Rs 27,990 है।
डिवाइस सनसेट मेलोडी, मिडनाइट जैज़ और मूनलाइट सोनाटा कलर में आया है। स्मार्टफोन प्री-बूकिंग के लिए उपलब्ध है और 20 अक्तूबर से Flipkart पर सेल किया जाएगा।
Vivo V20 में 6.44 इंच की HD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 1,080 x 2,400 पिक्सल है। डिस्प्ले में वॉटरड्रॉप नौच दिया गया है। स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है और यह एंडरोइड 11 पर आधारित FuntouchOS 11 पर काम करता है। फोन स्नैपड्रैगन 720G चिपसेट से लैस है। स्टोरेज के लिए स्मार्टफोन में 8GB रैम और 128GB तक का इंटरनल स्टोरेज मिल रहा है।
कैमरा की बात करें तो vivo V20 में 44MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। डिवाइस के बैक पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2MP का मोनोक्रोम सेन्सर है।
vivo V20 में 4,000mAh की बैटरी मिलती है जो 33W फ्लैश चार्ज सपोर्ट करेगी।
Price: |
![]() |
Release Date: | 21 Oct 2020 |
Variant: | 128 GB/8 GB RAM , 256 GB/8 GB RAM |
Market Status: | Launched |