HONOR smart bands
Track your fitness with HONOR Band 5
Click here to know more
HIGHLIGHTS
Vivo V17 Pro की कीमत है Rs 29,990
मिल रहे टेलीकॉम बेनिफिट्स
Vivo ने भारत में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन VIVO V17 PRO को लॉन्च के बाद आज से सेल के लिए उतार दिया है। इस Vivo फोन की खासियत इसका डुअल पॉप-अप सेल्फी कैमरा जिसमें एक 32 मेगापिक्सल सेंसर दिया गया है। साथ ही इसमें आपको 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस मौजूद है।
VIVO V17 PRO को स्नैपड्रैगन 675 SoC द्वारा संचालित किया गया है। फोन को Amazon, Flipkart, Vivo E-Store, Tata CliQ पर उपलब्ध कराया गया है। साथ ही वीवो रीटेल पार्टनर्स द्वारा ऑफलाइन भी इसे खरीदा जा सकेगा।
VIVO V17 PRO के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट का Price Rs 29,990 रखा गया है और डिवाइस को मिडनाईट ओशन और ग्लेशियर आइस विकल्पों में उतारा गया है।सेल ऑफर्स के तहत VIVO V17 PRO की खरीद पर आपको 10% कैशबैक HDFC, ICICI credit card, HDFC Consumer loans EMI ट्रांसक्शन पर दिया जा रहा है। साथ ही वन टाइम फ्री स्क्रीन रीप्लेसमेंट भी उन यूज़र्स को दिया जायेगा जो VIVO V17 PRO को 8 अक्टूबर से पहले खरीदते हैं।
कंपनी Rs. 2,000 की कीमत तक के गिफ्ट भी Vivo-Cashify application के ज़रिये पुराने फोन को एक्सचेंज कर इस नए फोन को खरीदने पर दिया जायेगा। Vivo 50% buyback value भी वीवो V17 Pro Vodafone Idea यूज़र्स को मिलेगा।
इसके लिए यूज़र्स को Rs. 199 प्रीपेड रिचार्ज की कम से कम 10 पेमेंट 12 महीने के लिए करनी होगी। वहीँ पोस्टपेड Vodafone Idea यूज़र्स को Rs. 499 या इससे ज़्यादा का मंथली प्लान लेना पड़ेगा और 12 रिचार्ज कराने पर ही ये ऑफर मिलेगा।
Digit caters to the largest community of tech buyers, users and enthusiasts in India. The all new Digit in continues the legacy of Thinkdigit.com as one of the largest portals in India committed to technology users and buyers. Digit is also one of the most trusted names when it comes to technology reviews and buying advice and is home to the Digit Test Lab, India's most proficient center for testing and reviewing technology products.
हम 9.9 लीडरशिप के तौर पर जाने जाते हैं! भारत की एक अग्रणी मीडिया कंपनी के निर्माण और प्रगतिशील उद्योग के लिए नए लीडर्स को करते हैं तैयार