Vivo U20 का 8GB रैम वैरिएंट भारत में लॉन्च, ये है Price…

Vivo U20 का 8GB रैम वैरिएंट भारत में लॉन्च, ये है Price…
HIGHLIGHTS

Rs 17,990 में लॉन्च हुआ Vivo U20 का नया वैरिएंट

रेसिंग ब्लैक और ब्लेज़ ब्लू कलर में उपलब्ध

Vivo U20 कम्पनी की U सीरीज़ का दूसरा smartphone है जिसका नया स्टोरेज वैरिएंट भारत में लॉन्च किया जा रहा है। स्मार्टफोन को पिछले महीने दो वैरिएंट 4GB रैम तथा 6GB रैम में लॉन्च किया गया था और दोनों ही रैम वैरिएंट में 64GB स्टोरेज दिया गया था। अब कम्पनी ने एक नए वैरिएंट की घोषणा कर दी है। BGR India की रिपोर्ट के मुताबिक, कम्पनी का कहना है कि अमेज़न इंडिया पर डिवाइस की पहली ही सेल में ज़बरदस्त रिस्पोंस मिला है और अब कम्पनी नए वैरिएंट को पेश कर के अन्य प्रतिस्पर्धियों को टक्कर देना चाह रही है।

Vivo U20 अब भारत में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट में उपलब्ध हो चुका है और इस मॉडल की कीमत Rs 17,990 रखी गई है। इस नए वैरिएंट को रेसिंग ब्लैक और ब्लेज़ ब्लू कलर में खरीदा जा सकता है। नया मॉडल विवो अपग्रेड एप्लीकेशन के ज़रिए एक्सचेंज ऑफर में भी उपलब्ध है। उपभोक्ता HDFC Bank Credit Card की रेगुलर ट्रांज़ेक्शन या Credit Card/Debit Card EMI आदि पर डिवाइस को खरीदने पर 5 प्रतिशत कैशबैक पा सकते हैं और यह ऑफर 31 दिसम्बर तक मान्य है। ICICI Bank Credit Card/Debit Card EMI या Axis Bank Credit Card/Debit Card EMI ट्रांज़ेक्शन पर भी 5 प्रतिशत कैशबैक मिल रहा है।

Vivo U20 मोबाइल फोन को ड्यूल सिम के साथ लॉन्च किया गया है, इएके अलावा यह एंड्राइड 9 पर आधारित फनटच OS 9 पर चलता है। फोन में आपको एक 6.53-इंच की FHD+ स्क्रीन मिल रही है, साथ ही फोन में आपको स्नेपड्रैगन 675 मिल रहा है। इसके अलावा फोन में आपको 6GB तक की रैम मिल रही है। 

अगर हम इस मोबाइल फोन पर कैमरा आदि पर नजर डालें तो आपको बता देते हैं कि इस मोबाइल फोन में आपको एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल रहा है। जो एक 16MP के मेन कैमरा, एक 8MP के वाइड-एंगल लेंस और एक 2MP का मैक्रो लेंस से लैस है। इस मोबाइल फोन में आपको एक 16MP का फ्रंट कैमरा भी मिल रहा है। अन्य ऑप्शन्स की बात करें तो आपको बता देते हैं कि इसमें आपको एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी मिल रहा है, जिसके माध्यम से आप स्टोरेज को 256GB तक बढ़ा सकते हैं। फोन में आपको एक 5000mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है, जो आपको ड्यूल-इंजन फ़ास्ट चार्जिंग तकनीकी से लैस होकर मिल रही है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo