6000mAh की बैटरी के साथ आएगा Vivo का ये वाला फोन, कंपनी ने लॉन्च कर दिया कंफर्म

HIGHLIGHTS

Vivo अपने इस Vivo T4 Lite स्मार्टफोन को मीडियाटेक के एंट्री-लेवल 5G प्रोसेसर पर लॉन्च किया जाने वाला है।

फोन में आपको कई AI फीचर भी मिल सकते हैं।

इस फोन में एक 50MP का मेन कैमरा मिल सकता है, फोन में एक 2MP का दूसरा कैमरा भी हो सकता है।

6000mAh की बैटरी के साथ आएगा Vivo का ये वाला फोन, कंपनी ने लॉन्च कर दिया कंफर्म

Vivo जल्द ही अपने एक नए बजट 5G फोन को इंडिया में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी इस फोन को Vivo T4 Lite 5G के तौर पर लॉन्च किया जाने वाला है। चीनी स्मार्टफोन ब्रांड के इस फोन में एक 6000mAh की बैटरी हो सकती है। कंपनी ने इस बैटरी की भी पुष्टि कर दी है। अभी हाल ही में Vivo T4 Ultra मॉडल को कंपनी लॉन्च कर चुकी है। Vivo अपने इस Vivo T4 Lite स्मार्टफोन को मीडियाटेक के एंट्री-लेवल 5G प्रोसेसर पर लॉन्च किया जाने वाला है। इसके अलावा ऐसा भी माना जा रहा है कि यह Vivo फोन 10000 रुपये के आसपास के प्राइस में लॉन्च किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: Panchayat Season 4 के आने से पहले देख डालिए ये वाली 3 वेब सीरीज, हंस हंस पर हो जाएगा पेट दर्द… पहली वाली है सबकी पसंद

Vivo T4 Lite स्मार्टफोन का लॉन्च हुआ कंफर्म

Vivo T4 Lite स्मार्टफोन कंपनी के Vivo T3 Lite 5G की ही पीढ़ी का नया फोन होने वाला है। हालांकि, अभी के लिए इस फोन की लॉन्च डेट के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। मैं यहाँ आधिकारिक जानकारी की बात कर रहा हूँ। हालांकि, कंपनी का ऐसा कहना है कि फोन को जल्द ही इंडिया के बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। इस मॉडल में आपको एक 6000mAh की बैटरी मिलने वाली है। हालांकि Vivo T3 Lite में कंपनी ने 5000mAh की बैटरी थी।

Vivo के इस फोन में आपको इस श्रेणी की ब्राइट डिस्प्ले मिल सकती है, यह डिस्प्ले 1000 निट्स की ब्राइटनेस मिल सकती है। इसके अलावा इस फोन में आपको कई AI फीचर भी मिल सकते हैं। Vivo T4 Lite को Flipkart पर देखा जा चुका है। इस फोन में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर मिल सकता है। इस फोन को कंपनी 8GB तक की रैम और 256GB स्टॉरिज मिल सकती है।

ऐसा भी माना जा रहा है कि यह फोन iQOO Z10 Lite स्मार्टफोन का ही रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है। इसका मतलब है कि इन दोनों ही फोन्स में लगभग अगभग एक जैसे फीचर मिल सकते हैं। इस फोन में बैक पर एक डुअल कैमरा सेटअप मिल सकता है, इस फोन में एक 50MP का मेन कैमरा मिल सकता है, फोन में एक 2MP का दूसरा कैमरा भी हो सकता है। इसके अलावा ऐसा भी माना जा रहा है कि Vivo T4 Lite स्मार्टफोन में एक 8MP का सेल्फ़ी कैमरा मिल सकता है।

यह भी पढ़ें: Nothing Phone 3 से लेकर OnePlus Nord 5 और सैमसंग के इस फोन तक, बाजार में रौला उतारने आ रहे ये वाले फोन

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 9 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo