7300mAh की बैटरी के साथ धमाल मचाएगा Vivo का ये वाला फोन, देख लो कब है लॉन्च और प्राइस
Vivo T4 5G के इंडिया लॉन्च को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है।
अब हम सभी Vivo T4 5G की लॉन्च टाइमलाइन के बारे में जानते हैं।
आइए जानते है कि आखिर 7300mAh की बैटरी वाले इस फोन को किस प्राइस में लॉन्च किया जा सकता है।
Vivo T4 5G के इंडिया लॉन्च को लेकर सबसे बड़ी जानकारी सामने आ रही है कि इस फोन को Vivo T4x 5G के बाद इंडिया के बाजार में एंट्री मिलने वाली है। इस फोन को इसी महीने इंडिया में लॉन्च किया गया था। Vivo T4 5G को लेकर यह जानकारी मिल रही है कि इस फोन में एक 7300mAh की बैटरी होने वाली है। इसके अलावा ऐसा भी सामने आ रहा है कि फोन को अगले महीने इंडिया में लॉन्च किया जा सकता है। आइए जानते है कि Vivo T4 5G का लॉन्च असल में कब है और इस फोन का क्या प्राइस हो सकता है। इतना ही नहीं, इस फोन में आपको किस तरह के स्पेक्स मिलने वाले हैं।
SurveyVivo T4 5G की इंडिया लॉन्च टाइमलाइन
अगर हम Yogesh Brar के एक लेटेस्ट X Post पर ध्यान दें तो जानकारी मिल रही है कि Vivo के इस फोन को Vivo T4 5G के तौर पर April 2025 में लॉन्च किया जा सकता है। ऐसा भी सामने आ रहा है कि कंपनी भी इस फोन को लेकर जल्द ही डिटेल्स शेयर करना शुरू कर देने वाली है। इसका मतलब है कि अभी के लिए आधिकारिक तौर पर फोन की लॉन्च टाइमलाइन सामने नहीं आई है, हो सकता है कि आने वाले समय में इसे लेकर अन्य डिटेल्स सामने आए।
Vivo T4 5G
— Yogesh Brar (@heyitsyogesh) March 24, 2025
– 6.67" Quad curved Display, 120Hz
– Snapdragon 7s Gen 3
– 50MP Sony camera
– 7,300mAh battery
Price: Rs 20-30k
via: 91Mobiles
Thoughts?
अगर हम Vivo T3 5G की बात करते हैं तो इस फोन को कंपनी ने मार्च 2024 में लॉन्च किया था। इसका मतलब है कि नए वीवो फोन को लेकर जो टाइमलाइन सामने आ रही है। उसे सच भी माना जा सकता है। हालांकि अभी के लिए आधिकारिक तौर पर कोई डीटेल न होने से इसे सच माना जाए या नहीं, यह एक विचार करने वाली बात है।
Vivo T4 5G का इंडिया प्राइस क्या हो सकता है?
ऐसा माना जा रहा है कि Vivo T4 5G स्मार्टफोन को इंडिया के बाजार में 20,000 रुपये से 25000 रुपये के आसपास की कीमत के बीच लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन को कंपनी ई-कॉमर्स साइट्स के साथ साथ ऑफलाइन बाजार में भी सेल के लिए लाने वाली है। ऐसा भी माना जा रहा है कि फोन पर आपको 1000 रुपये का बैंक डिस्काउंट भी दिया जा सकता है, ऐसा ही कुछ कंपनी ने अपने Vivo T4x 5G के साथ भी यूजर्स को दिया था। अब देखना होगा कि नए नवेले वीवो फोन के साथ भी वीवो लॉन्च प्राइस में डिस्काउंट देती है या नहीं।
Vivo T4 5G के स्पेक्स कैसे हो सकते हैं?
Vivo T4 5G की बात करें तो ऐसा माना जा रहा है कि इस फोन में एक सबसे दमदार और धाकड़ बैटरी हो सकती है। अगर लीक आदि पर ध्यान दिया जाए तो सामने आ रहा है कि इस फोन को एक 7300mAh की बैटरी के साथ लॉन्च किया जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो यह फोन कम प्राइस में इतनी बड़ी बैटरी के साथ आने वाला सबसे धांसू फोन बन जाने वाला है। आइए जानते है कि फोन में अन्य क्या क्या फीचर और स्पेक्स मिल सकते हैं।
Vivo T4 5G स्मार्टफोन में एक 6.67-इंच की AMOLED डिस्प्ले मिल सकती है, यह FHD+ रेजोल्यूशन से लैस है और इस डिस्प्ले पर आपको कंपनी की ओर से 120Hz रिफ्रेश रेट भी दिया जा सकता है। वीवो फोन में स्नैपड्रैगन 7s Gen 3 प्रोसेसर मिल सकता है। इसके अलावा फोन में 8GB रैम से लेकर 12GB तक रैम वाले ऑप्शन मिल जाते हैं। इस वीवो फोन को आप 128GB स्टॉरिज, 256GB स्टॉरिज और 12GB रैम के साथ 256GB स्टॉरिज मॉडल में खरीद पाएंगे। फोन को एंड्रॉयड 15 के साथ Funtouch OS 15 पर ही लॉन्च किया जा सकता है।
वीवो फोन के कैमरा आदि को देखा जाए तो इस फोन में आपको एक 50MP का SonyIMX 882 सेन्सर मिल सकता है, वीवो फोन में दूसरा कैमरा एक 2MP का अन्य लेंस है। फोन में आपको एक 32MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है। फोन में एक 7300mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 90W की फास्ट चार्जिंग के साथ आने वाली है। इसके अलावा फोन के अन्य फीचर्स में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिन्ट सेन्सर, IR Blaster और 5G क्षमता मिलती है।
Ashwani Kumar
Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life. View Full Profile