5G वैरिएंट के साथ Vivo iQoo Pro हुआ लॉन्च, ये है कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

5G वैरिएंट के साथ Vivo iQoo Pro हुआ लॉन्च, ये है कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
HIGHLIGHTS

Vivo iQoo Pro 5G की सेल चीन में 2 सितम्बर से होगी शुरू

Snapdragon 855 Plus SoC से लैस है लेटेस्ट Vivo iQoo Pro

वीवो फ़ोन की शुरूआती कीमत है CNY 3,198

Vivo ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Vivo iQoo Pro लॉन्च कर दिया है। इस फ़ोन के साथ ही किंपनी ने iQoo Pro 5G वैरिएंट भी पेश कर दिया है। यह iQoo Pro केवल 4G-only variant में ही उतारा गया है। कंपनी की iQoo series के तहत यह लेटेस्ट फ़ोन है। इससे पहले इसमें  iQoo, iQoo Neo शमिल हो चुके हैं। Vivo iQoo Pro वॉटर ड्रॉप नौच के साथ Qualcomm Snapdragon 855 Plus SoC से लैस है। स्मार्टफोन के तीन कलर वेरिएंट में लाया गया हैं। स्मार्टफोन के 4जी वेरिएंट की सेल 29 अगस्त से और 5 जी वेरिएंट की सेल चीन में 2सितंबर से शुरू है।

Vivo iQoo Pro, iQoo Pro 5G Price 

वीवो ने Vivo iQoo Pro के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,198 चीनी युआन यानी लगभग 32,300 रुपये रखी है। साथ ही इसके 12 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,498 चीनी युआन यानी लगभग 35,300 रुपये है।

Vivo iQoo Pro 5G Price

वहीँ iQoo Pro 5G Edition की कीमत की बात करें तो इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,798 चीनी युआन यानी लगभग 38,400 रुपये है। फोन के 8 जीबी + 256 जीबी और 12 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत क्रमशः 3,998 चीनी युआन यानी लगभग 40,400 रुपये और 4,098 चीनी युआन यानी लगभग 41,400 रुपये  है।

Vivo iQoo Pro, iQoo Pro 5G Edition Specifications

वीवो के इस iQoo Pro 5G Edition में आपको ड्यूल नैनो सिम मिलता है। एक में जहाँ आपको 5जी कनेक्टिविटी मिलती है तो वहीँ दूसरे में 4 जी एलटीई सपोर्ट मिलता है। वहीँ 4 जी वेरिएंट के दोनों स्लॉट में 4 जी कनेक्टिविटी सपोर्ट है। दोनों फ़ोन्स में आपको केवल कनेक्टिविटी में ही अंतर मिलेगा , जबकि बाकी स्पेक्स लगभग एक ही हैं।

इसके साथ ही फोन में4,500 एमएएच की बैटरी है जो 44 वॉट फास्ट चार्ज को सपोर्ट करेगी। फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित फनटचओएस 9 पर रन करता है। इसमें 6.41 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2340 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है के साथ इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर के साथ 12 जीबी तक रैम में दिया गया है।

ऑप्टिक्स के तहत डिवाइस 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमर+13 मेगापिक्सल वाइड-एंगल कैमरा+2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर से लैस है। फोन में 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन में256 जीबी तक यूएफएस 3.0 स्टोरेज है लेकिन स्टोरेज को बढ़ाने का विकल्प नहीं है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo