HIGHLIGHTS
इस स्मार्टफोन में 5 इंच की HD (1280 X 720 पिक्सल) IPS डिस्प्ले मौजूद है और इसमें 1.2GHz 64बिट क्वैड-कोर मीडियाटेक MT6737 प्रोसेसर उपलब्ध है.
Videocon ने Rs 6,999 की कीमत में Videocon Metal Pro 2 स्मार्टफोन लॉन्च किया है. यह स्मार्टफोन इस महीने के आखिर तक ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध हो जाएगा. Videocon, Eros पर एक साल का सब्सक्रिप्शन, एक गेमलॉफ्ट गेम और 100 दिन की रिप्लेसमेंट वारंटी ऑफर कर रहा है. Videocon Metal Pro 2 गोल्ड और स्पेस ग्रे कलर के विकल्पों में उपलब्ध है. आज Flipkart इन प्रोडक्ट्स पर दे रहा है भारी छूट
SurveyVideocon Metal Pro 2 में मेटल बैक बॉडी डिज़ाइन दिया गया है, और इसमें 5 इंच की HD (1280 X 720 पिक्सल) IPS डिस्प्ले मौजूद है जिसे MiraVision द्वारा सपोर्ट किया गया है. इस हैंडसेट में 1.2GHz 64बिट क्वैड-कोर मीडियाटेक MT6737 प्रोसेसर उपलब्ध है, तथा 2GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज उपलब्ध है और यह एंड्राइड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है तथा 2000mAh की बैटरी से लैस है.
Videocon Metal Pro 2 के बैक पर LED फ़्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का ऑटो-फोकस स्नैपर मौजूद है और सेल्फी के लिए 3.2 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा शामिल है. इस डिवाइस में फिंगरप्रिंट सेंसर उपलब्ध नहीं है. यह स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के लिए हाइब्रिड डुअल सिम, वोइस LTE के साथ 4G, WiFi, GPS और एक माइक्रो USB पोर्ट ऑफर करता है. इसके अलावा, इसमें गेस्चर कंट्रोल फीचर, ग्रेविटी, प्रोक्सिमिटी और एम्बिएंट लाइट सेंसर दिया गया है. इस डिवाइस का मेजरमेंट 145.2 x 72.6 x 8.4 mm है.
आज Flipkart इन प्रोडक्ट्स पर दे रहा है भारी छूट