वीडियो डिलाइट 11 स्मार्टफ़ोन कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट
इस स्मार्टफ़ोन में 5-इंच की डिस्प्ले दी गई है और यह एंड्राइड मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.
वीडियोकॉन की वेबसाइट पर एक नए स्मार्टफ़ोन को लिस्ट किया गया है. इस नए स्मार्टफ़ोन का नाम है वीडियोकॉन डिलाइट 11, हालाँकि अभी तक कंपनी ने इस स्मार्टफ़ोन की कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी है.
Surveyइसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Asus Zenfone Zoom Review in Hindi Video
इस लिस्टिंग के अनुसार, इस स्मार्टफ़ोन में 5-इंच की FWVGA डिस्प्ले मौजूद है, इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 480×854 पिक्सल है. इस डिस्प्ले की पिक्सल डेनसिटी 196ppi है. यह 1GHz क्वाड-कोर (MTK6735M) प्रोसेसर से लैस है. साथ ही इसमें 1GB की रैम भी दी गई है. यह 8GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है, स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड के जरिये 32GB तक बढ़ाया जा सकता है. यह एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.
इस फ़ोन में 3000mAh की बैटरी भी दी गई है, कंपनी का दावा है कि यह 6 घंटों तक का टॉक टाइम देती है. इस डिवाइस में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा एक LED फ़्लैश के साथ दिया गया है. साथ ही इसमें 2 मेगापिक्सल का फरों फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इस फ़ोन में ड्यूल सिम दी गई है. साथ ही इसमें ब्लूटूथ 4.0, वाईफाई, माइक्रो USB पोर्ट, GPS/AGPS और रेडियो जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
इसे भी देखें: रिलायंस Jio अपने LYF स्मार्टफ़ोन यूजर्स को 1 साल के लिए फ्री दे सकता है 4G डाटा
इसे भी देखें: रिलायंस जिओ प्रीव्यू ऑफर: अब सोनी, विडियोकॉन और सैंसुई के 4G फोंस पर हुआ उपलब्ध