Tecno Mobile ने भारतीय बाजार में उतारे 5 नए स्मार्टफोन

HIGHLIGHTS

i5 और i5 Pro दोनों स्मार्टफोन में 5.5 इंच फुल hd डिस्प्ले मौजूद है.

Tecno Mobile ने भारतीय बाजार में उतारे 5 नए स्मार्टफोन

Tecno Mobile ने भारतीय स्मार्टफोन बाजार में दस्तक देते हुए मंगलवार को 5 स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिए. इन स्मार्टफोन्स को i5, i5 Pro, i3 और i3 Pro लॉन्च किया. 

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

i3 स्मार्टफोन की कीमत Rs. 7,990 है. i3 pro की कीमत Rs. 9,990 है. i5 और i5 प्रो की कीमत Rs. 11,490 और Rs 12,990 हैं. वहीं i7 की कीमत Rs 14,990 है. 

i5 और i5 Pro दोनों स्मार्टफोन में 5.5 इंच फुल hd डिस्प्ले मौजूद है. i5 Pro में 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज है. वहीं i5 में 2GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज है. 

i3 और i3 प्रो में 5 इंच HD डिस्प्ले मौजूद है. i3 में 2GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद है. वहीं i3 प्रो में 3GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद है. दोनों डिवाइस में 8 मेगापिक्सल कैमरा मौजूद है. 

ये दोनों डिवाइस एंड्रॉयड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करती है. इस डिवाइस में बैटरी 4000mAh है जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में वाई फाई, ब्लूटूथ 4.2, GPS, डुअल सिम, माइक्रो यूएसबी पोर्ट और 4G VoLTE और ViLTE सपोर्ट मौजूद है.  

सोर्स

Ambuj Shukla
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo