सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 जल्द होगा लॉन्च, टीज़र इमेज से हुआ खुलासा
अब इस फ़ोन से जुड़ी एक टीज़र इमेज सामने आई है, जिसे देखने पर तो यही लगता है कि सैमसंग के अगले नोट का नाम गैलेक्सी नोट 7 ही हो सकता है.
सैमसंग जल्द ही बाज़ार में अपना एक नया फ़ोन लॉन्च कर सकती है. पिछले काफी समय से सैमसंग के अगली नोट डिवाइस को लेकर कई तरह की ख़बरें सामने आई हैं. वैसे अभी तक इस फ़ोन के नाम को लेकर भी काफी ख़बरें सामने आई हैं.
Surveyअब इस फ़ोन से जुड़ी एक टीज़र इमेज सामने आई है, जिसे देखने पर तो यही लगता है कि सैमसंग के अगले नोट का नाम गैलेक्सी नोट 7 ही हो सकता है. वैसे अभी तक इस तस्वीरे को सही नहीं माना जा सकता है. इस तस्वीर को ट्विटर पर @stagueve ने जारी किया है.
Hmmm… https://t.co/WcGPGcTto1 #Samsung #GalaxyNote7 #Note7 pic.twitter.com/rSytBRZ179
— Steve Hemmerstoffer (@stagueve) June 7, 2016
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Samsung Galaxy S7 Edge Review (After 1 Month of Usage) Video
वैसे अभी तक सामने आये कुछ लीक्स में दावा किया गया है कि, सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 एज में मेटल बॉडी मौजूद होगी. यह डिवाइस 5.8-इंच की AMOLED डिस्प्ले के साथ आएगी यह एक QHD रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले हो सकती है. यह स्नेपड्रैगन और Exynos वर्जन में पेश हो सकता है. इसमें 6GB रैम भी मौजूद हो सकती है और यह 4000mAh की बैटरी के साथ पेश किया जा सकता है.
वैसे अभी हाल ही में इस फ़ोन के नाम को लेकर भी कई तरह के दावे किए गए हैं, कुछ के अनुसार इस फोन का नाम सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 एज हो सकता है, वहीँ कुछ दूसरे दावें हैं कि इस फोन का नाम गैलेक्सी नोट 6 हो सकता है.
इसे भी देखें: हॉनर 5A स्मार्टफ़ोन 12 जून को होगा लॉन्च
इसे भी देखें: हॉनर 4X स्मार्टफ़ोन को भारत में मिलने लगा एंड्राइड मार्शमैलो का अपडेट