15 हज़ार की श्रेणी में आने वाले Realme Narzo 10, Redmi Note 9 Pro और Realme 6 के बीच तुलना

15 हज़ार की श्रेणी में आने वाले Realme Narzo 10, Redmi Note 9 Pro और Realme 6 के बीच तुलना

Realme Narzo 10 भारत में लॉन्च हो चुका है और यह सीरीज़ देश में रियलमी की C और 6 सीरीज़ के बीच फिट होता है। स्मार्टफोन की तुलना में Redmi Note 9 Pro जैसे फोंस मौजूद हैं। फोन को भारतीय बाज़ार में दोनों ही फोंस को कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ने वाला है। अगर आप एक मिड-रेंज फोन खरीद रहे हैं तो आपके पास इतने अधिक विकल्प हैं कि आप किसी एक को चुनने में परेशान हो सकते हैं।

आज हम इस रेंज में आने वाले Realme Narzo 10, Redmi Note 9 Pro और Realme 6  के बीच स्पेक्स और कीमत की तुलना कर रहे हैं जिससे बेहतर विकल्प के बारे में जान सकें।

Realme Narzo 10 Vs Redmi Note 9 Pro Vs Realme 6: Price

Realme Narzo 10 के 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट का दाम Rs 11,999 है। फोन को केवल इसी वेरिएंट में पेश किया गया है। Realme Narzo 10 की सेल रियलमी इंडिया स्टोर और फ्लिपकार्ट पर 18 मई को पेश किया जाएगा और 22 मई को Narzo 10A स्मार्टफोन की सेल शुरू होगी।  इसके अलावा Realme 6 के 4GB+64GB वैरिएंट का दाम 12,999 रूपये रखा गया है, जबकि 6GB+128GB और 8GB+128GB को क्रमश: 14,999 रूपये और 15,999 रूपये में उतारा गया है। इसके अलावा Redmi Note 9 Pro को दो वैरिएंट में पेश किया गया है। एक वैरिएंट का दाम 13,999 रूपये है जो 4GB+64GB स्टोरेज के साथ आया है जबकि दूसरे वैरिएंट में 6GB+128GB स्टोरेज मिल रहा है और इसका दाम Rs 16,999 है।

Realme Narzo 10 Vs Redmi Note 9 Pro Vs Realme 6: Features and Specs

Realme Narzo 10

Realme Narzo 10 को Realme X Master Edition जैसा नया टेक्सचर बैक दिया गया है। फोन दो रंगों में आया है और इसे आप ग्रीन तथा व्हाइट कलर में खरीद सकते हैं। डिवाइस को पॉलीकार्बोनेट केस के साथ उतारा गया है। फोन में 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है और इसे वॉटरड्रॉप नौच के साथ लाया गया है, तथा इसका एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। डिवाइस को गोरीला ग्लास 3 का प्रोटेक्षण दिया गया है।

फोन MediaTek helio G80 चिपसेट द्वारा संचालित है जो ओक्टा-कोर CPU और Mali-G52 GPU के साथ पेयर किया गया है। फोन 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आया है और डिवाइस के स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रो SD कार्ड सपोर्ट दिया गया है। Narzo 10 को android 10 पर आधारित Realme UI पर काम करता है।

Narzo 10 क्वाड कैमरा सेटअप के साथ आया है जिसमें एक 48 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेन्सर दिया गया है। रियर कैमरा 30fps पर 4K UHD विडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं और इसे इलेक्ट्रोनिक इमेज स्टेबलाइज़ेशन (EIS) दिया गया है। फोन के फ्रंट पर 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है जो वॉटरड्रॉप नौच में रखा गया है। फोन को कनैक्टिविटी के लिए USB टाइप-C पोर्ट दिया गया है और यह 5,000mAh की बैटरी के साथ आया है। डिवाइस को 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है।

Redmi Note 9 Pro

Redmi Note 9 Pro में 6.67 इंच की DotDisplayमिल रही है और डिवाइस के बैक पर 3D Curved ग्लास को ऐड किया गया है। डिवाइस को औरा डिज़ाइन के साथ उतारा गया है। डिवाइस में 3.5mm हेडफोन जैक, IR ब्लास्टर और टाइप-C पोर्ट दिया गया है। नए डिवाइस को Aurora Blue, Glacier White, Interstellar black रंगों में खरीदा जा सकता है।

Redmi Note 9 Pro फोन में 48MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 5MP का मैक्रो कैमरा और 2MP के डेप्थ सेंसर को शामिल किया गया है। सेल्फी के लिए डिवाइस में इन-डिस्प्ले कैमरा दिया गया है जो कि 16MP का सेंसर मिल रहा है।

फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720G द्वारा संचालित किया गया है, फोन के स्टोरेज को बढाने के लिए 2+1 स्लॉट्स दिए गए हैं। इसके अलावा, डिवाइस में 5020mAh की बड़ी बैटरी मिल रही है। फोन को 18W चार्जर के साथ लाया गया है।

Realme 6

Realme 6 में 6.5" FHD+ डिस्प्ले दी गई है, रियलमी 6 सीरीज़ को 90Hz रिफ्रेश रेट की डिस्प्ले के साथ लाया गया है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर को शामिल किया गया है। Realme 6 के क्वाड कैमरा सेटअप में 64MP का Samsung GW1 प्राइमरी कैमरा, 8MP का वाइड सेंसर, 2MP का मोनोक्रोम सेंसर और 2MP का मैक्रो कैमरा मिलता है। Realme 6 के फ्रंट पर 16MP का इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिल रहा है और फ्रंट कैमरा में ऑटोमेटिक HDR, AI ब्यूटी, पोर्ट्रेट मोड और HDR सेल्फी मोड मिल रहा है।

डिवाइस को MediaTek Helio G90T प्रोसेसर के साथ उतारा गया है और फोन में 4GB+64GB, 6GB+128GB और 8GB+128GB वैरिएंट मिलते हैं। इसके अलावा, बैटरी की बात करें तो फोन में 4300mAh की बैटरी दी गई है जो 30W fast charging सपोर्ट करती है और कम्पनी का दावा है कि यह फोन को 60 मिनट में 100% चार्ज कर सकती है।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo