ONEPLUS 8 VS REALME X50 PRO VS IQOO 3: स्पेक्स और फीचर्स के बीच बड़ी तुलना

ONEPLUS 8 VS REALME X50 PRO VS IQOO 3: स्पेक्स और फीचर्स के बीच बड़ी तुलना

OnePlus 8 लॉन्च हो चुका है और साथ ही OnePlus 8 Pro को भी पेश कर दिया गया है। OnePlus 8 एक फ्लैगशिप प्रॉसेसर, अपग्रेडेड डिस्प्ले और बढ़िया कैमरा के साथ उतारा गया है। इस फोन की तुलना Realme X50 Pro और iQOO 3 से होगी। ये सभी फ्लैगशिप फोंस हैं और ये फोंस 5G सपोर्ट के साथ आते हैं।

Price

OnePlus 8 स्मार्टफोन की बात करें तो आपको बता देते हैं कि इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट को आप 699 डॉलर यानी लगभग Rs 53,200 की कीमत में खरीद सकते हैं, इसके अलावा अगर इसके 12GB रैम और 256GB स्टोरेज ऑप्शन की बात की जाए तो आपको बता देते हैं कि इसे आप 799 डॉलर यानी लगभग Rs 60,800 की कीमत में ले सकते हैं। iQOO 3 मोबाइल फोन का 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल आपको Rs 36,990 की कीमत में मिलने वाला है, इसके अलावा आपको बता देते हैं कि आप इसके 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वैरिएंट को मात्र Rs 39,990 की कीमत में खरीद सकते हैं। Realme X50 Pro को तीन वैरिएंट में पेश किया गया है जिसमें एक 6GB+128GB मॉडल है जिसका दाम Rs 37,999 है। दूसरा वैरिएंट 8GB+128GB से लैस है और इसका दाम Rs 39,999 है वहीं तीसरा वैरिएंट 12GB+256GB के साथ आया है और इसे Rs 44,999 में खरीद सकते हैं।

Display

OnePlus 8 मोबाइल फोन को ड्यूल सिम नैनो के साथ लॉन्च किया गया है, इसके अलावा इस मोबाइल फोन को एंड्राइड 10 के साथ OxygenOS का सपोर्ट दिया गया है। फोन में आपको इसके अलावा एक 6.55-इंच की FHD+ फ्लूइड AMOLED डिस्प्ले मिल रही है, जो आपको 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिल रही है। iQOO 3 में 6.44 इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल है और यह HDR 10+ और 409 PPI सपोर्ट करती है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 91.40 प्रतिशत है। डिस्प्ले को गोरिला ग्लास 6 का प्रोटेक्शन दिया गया है और इसकी टच स्क्रीन फ्रीक्वेंसी रेट 180Hz है। Realme X50 Pro 5G को 6.44 inchअल्ट्रा स्मूथ सुपर AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है जिसका screen-to-body रेश्यो 92% है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz है और फोन HDR 10+ के साथ आया है।

Performance

OnePlus 8 स्मार्टफोन में आपको क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 865 चिपसेट मिल रहा है, इसके अलावा इस मोबाइल फोन में आपको 8GB रैम के अलावा 12GB की LPDDR4X रैम का सपोर्ट मिल रहा है। अगर हम स्टोरेज आदि की बात करें तो आपको बता देते हैं कि इस मोबाइल फोन में आपको 128GB की और 256GB की UFS 3.0 टू लेन स्टोरेज ऑप्शन मिल रही है, जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से बढ़ा नहीं सकते हैं। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 chipset द्वारा संचालित है जिसे एड्रेनो 650 के साथ पेयर किया गया है। स्टोरेज ऑप्शन्स में 128GB/256GB UFS 3.1 और 8GB/12GB LPDDR5 रैम मिल रहे हैं। हैंडसेट को बेहतर गेमिंग के लिए एक मोंस्टर टच बटन दिया गया है। फोन को Sanpdragon 865 5G के साथ लॉन्च किया गया है। प्रोसेसर बेहतर परफॉरमेंस, कैमरा, AI, गेमिंग और कनेक्टिविटी ऑफर करेगा। डिवाइस को हाई एफिशिएंसी VC कूलिंग सिस्टम के साथ पेश किया गया है। X50 Pro 5G में 12GB LPDDR5 RAM और 256GB ड्यूल चैनल UFS 3.0 स्टोरेज दिया गया है।

Camera

OnePlus 8 मोबाइल फोन में आपको एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल रहा है, इस मोबाइल फोन में आपको एक 48MP का Sony IMX586 प्राइमरी सेंसर मिल रहा है, इसके अलावाफों में आपको एक 2MP का सेकेंडरी सेंसर मिल रहा है, साथ ही फोन में आपको एक 16MP का Tertiary सेंसर मिल रहा है, फोन में आपको 4K विडियो रिकॉर्डिंग 30/60fps पर मिल रही है। इसके अलावा फोन में आपको एक 16MP का Sony IMX471 सेंसर भी मिल रहा है। ऑप्टिक्स की बात करें तो iQOO 3 में क्वाड रियर कैमरा दिया गया है जो कि 48MP (f/1.79) + 13MP (f/2.46) +13MP (f/2.2)+ 2MP (f/2.4) का कैमरा सेटअप है। फोन में सुपर नाईट मोड, सुपर एंटी शेक, पोर्ट्रेट बोकेह, पोर्ट्रेट लाइट इफेक्ट्स, AR स्टीकर्स, AI मेकअप, सुपर वाइड एंगल (फोटो+विडियो), सुपर मैक्रो, पोर्ट्रेट फ्रेमिंग, AI HDR, स्लो-मो, प्रो मोड आदि को शामिल किया गया है। फोन के फ्रंट पर 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/2.45 है। यह हैंडसेट 4K 1080P सपोर्ट करता है और 720P विडियो रिकॉर्डिंग रेज़ोल्यूशन तथा 60FPS पर 4K सपोर्ट करता है।

Realme X50 Pro 5G स्मार्टफोन के कैमरा की बात करें तो फोन के बैक पर क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें एक 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस, 64 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल और मैक्रो लेंस तथा चौथा ब्लैक एंड वाइट पोर्ट्रेट लेंस दिया गया है। कैमरा सेटअप में अल्ट्रा नाईट स्केप मोड, मिल रहा है और विडियो फीचर्स की बात करें तो रियलटाइम बोकेह इफेक्ट, 960fps स्लो-मो, अल्ट्रा वाइड एंगल, UIS और 4K 60fps विडियो फीचर मिल रहे हैं। फोन के फ्रंट पर ड्यूल पंच-होल सेल्फी कैमरा मिल रहा है जिसमें एक 32 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा है जो कि सोनी का IMX 616 सेंसर है, वहीं दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल लेंस है और फ्रंट कैमरा सेटअप 120fps स्लो-मो विडियो सपोर्ट करता है।

Battery

OnePlus 8 फोन में मौजूद बैटरी आदि की बात करें तो आपको बता देते हैं कि इसमें आपको एक 4300mAh क्षमता की बैटरी भी मिल रही है, जो Warp Charge 30T को सपोर्ट करती है।
स्मार्टफोन में 4440mAh की बैटरी दी गई है जिसे 55W फ़ास्ट चार्जिंग दी गई है जिसे कम्पनी ने सुपर फ़्लैशचार्ज नाम दिया गया है। Realme X50 Pro में 65W superDART चार्जिंग को शामिल किया गया है जो 35 मिनटों में डिवाइस को 100% चार्ज कर सकती है। स्मार्टफोन में 4200mAh की बैटरी दी गई है।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo