Motorola Edge+ Vs OnePlus 8 Pro: स्पेक्स और फीचर्स के बीच बड़ी तुलना

Motorola Edge+ Vs OnePlus 8 Pro: स्पेक्स और फीचर्स के बीच बड़ी तुलना
HIGHLIGHTS

Motorola Edge+ है कंपनी का नया फ्लैगशिप

जानें वनप्लस 8 प्रो से किस तरह है अलग

Motorola Edge+ को कंपनी ने कोरोनावायरस के कारण वर्चुअल इवैंट आयोजित कर लॉन्च किया है। हालांकि, ऐसे में कई स्मार्टफोन निर्माता इस तरह लॉन्च इवैंट आयोजित कर के ही अपने फोंस पेश कर रहे हैं। वनप्लस ने हाल ही में OnePlus 8 सीरीज़ को पेश किया था और अब मोटोरोला ने भी इसी तरह अपना फ्लैगशिप फोन भी पेश कर दिया है। आज हम OnePlus 8 Pro और Motorola Edge+ के बीच स्पेक्स की तुलना कर रहे हैं जिससे दोनों फोंस के बीच सही स्पेक्स का अंतर जान सकें।

Motorola Edge+ Vs OnePlus 8 Pro कीमत

Motorola Edge+ को US में $999 (लगभग Rs 76,400) की कीमत में सेल किया जाएगा जबकि Motorola Edge को यूरोप में EUR 699 (लगभग Rs 58,000) में लॉन्च किया गया है। कंपनी ने अभी अतिरिक्त उपलब्धता का पता नहीं चला है। OnePlus 8 Pro स्मार्टफोन की बात करें तो आपको बता देते हैं कि इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट को आप 899  डॉलर यानी लगभग Rs 68,400 की कीमत में खरीद सकते हैं, इसके अलावा अगर इसके 12GB रैम और 256GB स्टोरेज ऑप्शन की बात की जाए तो आपको बता देते हैं कि इसे आप 999 डॉलर यानी लगभग Rs 76,000 की कीमत में ले सकते हैं।

Motorola Edge+ Vs OnePlus 8 Pro डिस्प्ले

Motorola Edge+ फोन में 6.67 इंच की डिस्प्ले मिलती है जो फुल HD+ AMOLED पैनल के साथ आई है और इसका रेज़ोल्यूशन 2340 x 1080 पिक्सल है तथा यह 90Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। स्क्रीन के टॉप लेफ्ट कोर्नर पर पंच-होल दिया गया है और यह 21:9 एस्पेक्ट रेश्यो के साथ आई है और HDR10+ प्लेबैक के लिए सर्टिफाइड है। फोन को तेज़ी से अनलॉक करने के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेन्सर दिया गया है।

OnePlus 8 Pro मोबाइल फोन को ड्यूल सिम नैनो के साथ लॉन्च किया गया है, इसके अलावा इस मोबाइल फोन को एंड्राइड 10 के साथ OxygenOS का सपोर्ट दिया गया है। फोन में आपको इसके अलावा एक 6.78-इंच की QHD+ फ्लूइड AMOLED डिस्प्ले मिल रही है, जो आपको 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिल रही है। इसके अलावा इस ओम्बिले फोन को 3D कोर्निंग गोरिला ग्लास का प्रोटेक्शन भी दिया गया है। हालाँकि इतना ही नहीं इसमें आपको 240Hz का टच सैंपलिंग रेट भी मिल रहा है, इसके अलावा फोन में ब्राइटनेस 1300 निट्स के आसपास तक आपको मिलता है।  फोन में आपको 10-bit कलर पैनल भी मिल रहा है और इसमें आपको HDR10+ की रेटिंग भी मिल रही है।   

Motorola Edge+ Vs OnePlus 8 Pro कैमरा

Edge+ ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आया है जिसमें एक 108MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का टेलीफोटो कैमरा (3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ) और 16MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस है। मुख्य कैमरा पिक्सल बिनिंग टेकनीक का उपयोग कर के f/1.7 अपर्चर वाली तस्वीरें बनाता है। फोन के फ्रंट पर 25MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है जो f/2.0 अपर्चर के साथ आया है। OnePlus 8 Pro मोबाइल फोन में आपको एक क्वाड कैमरा सेटअप मिल रहा है, इस मोबाइल फोन में आपको एक 48MP का Sony IMX689 प्राइमरी सेंसर मिल रहा है, इसके अलावाफों में आपको एक 8MP का सेकेंडरी सेंसर मिल रहा है, साथ ही फोन में आपको एक 48MP का Tertiary सेंसर मिल रहा है, साथ ही आपको एक 5MP का कलर फ़िल्टर कैमरा सेंसर भी मिल रहा है, फोन में आपको 4K विडियो रिकॉर्डिंग 30/60fps पर मिल रही है। इसके अलावा फोन में आपको एक 16MP का Sony IMX471 सेंसर भी मिल रहा है।

Motorola Edge+ Vs OnePlus 8 Pro प्रॉसेसर

Motorola Edge+ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट द्वारा संचालित है और यह बिल्ट-इन 5G सपोर्ट के साथ आया है। यह ओक्टा-कोर प्रॉसेसर 2.84GHz पर क्लोक्ड है और Adreno 650 GPU के साथ पेयर किया जाएगा। Edge+ एक सिंगल वेरिएंट में आया है जो 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आया है। स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड के ज़रिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन स्टॉक android 10 पर काम करता है और यह कुछ मोटों कस्टमाईजेशन के साथ आएगा।

OnePlus 8 Pro स्मार्टफोन में आपको क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 865 चिपसेट मिल रहा है, इसके अलावा इस मोबाइल फोन में आपको 8GB रैम के अलावा 12GB की LPDDR5 रैम का सपोर्ट मिल रहा है। अगर हम स्टोरेज आदि की बात करें तो आपको बता देते हैं कि इस मोबाइल फोन में आपको 128GB की और 256GB की UFS 3.0 टू लेन स्टोरेज ऑप्शन मिल रही है, जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से बढ़ा नहीं सकते हैं।

Motorola Edge+ Vs OnePlus 8 Pro बैटरी

मोटोरोला के इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो 15W वायर्ड और वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। मोटोरोला का दावा है कि सिंगल चार्ज में यह दो दिन की बैटरी लाइफ ऑफर कर सकती है। OnePlus 8 Pro फोन में मौजूद बैटरी आदि की बात करें तो आपको बता देते हैं कि इसमें आपको एक 4510mAh क्षमता की बैटरी भी मिल रही है, जो Warp Charge 30T को सपोर्ट करती है।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo