Vivo Y20 Vs Oppo a53: स्पेक्स और कीमत के बीच क्या है अंतर

Vivo Y20 Vs Oppo a53: स्पेक्स और कीमत के बीच क्या है अंतर
HIGHLIGHTS

Vivo Y20 Vs Oppo a53 में क्या है अंतर

Vivo Y20 और ओप्पो a53 के दाम में है कितना फर्क

दोनों फोंस में मिलती है 5000mAh की बैटरी

भारतीय स्मार्टफोन बाज़ार में हाल ही में कई बजट फोंस लॉन्च हुए हैं और बात करें ओप्पो और विवो की तो दोनों ही कंपनियों ने नए स्मार्टफोंस Vivo Y20 और Oppo a53 लॉन्च किए हैं। इन दोनों ही फोंस में 5000mAh की बैटरी दी गई है। अगर आप एक नए बजट स्मार्टफोन की तलाश में हैं तो आपके पास कई विकल्प मौजूद हैं। आज हम इन दोनों नए फोंस के बीच स्पेक्स और कीमत के बीच तुलना कर रहे हैं जिससे आप अपनी ज़रूरत के हिसाब से सही विकल्प चुन सकें।

Vivo Y20 Vs Oppo a53: Price in India

Vivo Y20 सिंगल वेरिएंट में आया है और इसे Obsidian Black और Dawn White कलर में खरीदा जा सकता है। इस फोन की कीमत Rs 12,990 रखी गई है। OPPO A53 स्मार्टफोन को भारत में Rs 12,990 की शुरूआती कीमत में लॉन्च किया गया है, आपको बता देते हैं कि यह मोबाइल फोन के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत है। हालाँकि अगर आप इसका 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल लेना चाहते हैं तो आप इसे Rs 15,490 की कीमत में ले सकते हैं।

Vivo Y20 Vs Oppo a53: Display

Vivo Y20 में 6.51 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 1600 x 720 पिक्सल है और इसका एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। फोन के फ्रंट पर टियरड्रॉप नौच दिया गया है और विवो इसे Halo iView स्क्रीन कह रहा है। फोन का मेजरमेंट 164.41×76.32×8.41mm और वज़न 192.3 ग्राम है। इसकी बॉडी प्लास्टिक की बनी है। OPPO A53 मोबाइल फोन में एक 6.5-इंच की HD+ डिस्प्ले मिल रही है, यह एक 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आने वाली डिस्प्ले है। आपको बता देते है कि फोन में आपको एक पंच-होल कटआउट भी मिल रहा है, जो स्क्रीन पर कैमरा प्लेसमेंट के लिए दिया गया है।

Vivo Y20 Vs Oppo a53: Camera

Vivo Y20 फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो बैक पैनल पर एक 13एमपी का प्राइमरी कैमरा, 2एमपी का बोकेह और 2एमपी का मैक्रो कैमरा है। फोन के फ्रंट पर एक 8एमपी का सेल्फी कैमरा रखा गया है। कैमरा की अगर चर्चा करें तो OPPO A53 मोबाइल फोन एक ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है, इसमें आपको एक 16MP का प्राइमरी कैमरा देखने को मिलता है, इसके अलावा इसमें आपको एक 2MP का मैक्रो कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर भी मिल रहा है। हालांकि इतना ही नहीं आपको नौच पर एक 16MP का सेल्फी कैमरा भी मिलता है। 

Vivo Y20 Vs Oppo a53: Performance

Vivo Y20 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 460 चिपसेट द्वारा संचालित है और फोन में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मिल रहा है। Vivo Y20 Android 10 पर आधारित FunTouch OS 10.5 पर काम करता है। OPPO A53 स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 460 प्रोसेसर मिल रहा है, यह एक ओक्टा-कोर CPU है, इसके अलावा इसमें आपको एड्रेनो 610 ग्राफ़िक्स यानी GPU भी इसमें मिल रहा है। फोन में यानी OPPO A53 में आपको 6GB तक की रैम के अलावा 128GB तक की स्टोरेज भी मिल रही है, अगर आप स्टोरेज को बढ़ाना चाहते हैं तो आपको इसे बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड का सपोर्ट भी मिल रहा है। फोन में आपको कलरOS 7.2 पर आधारित एंड्राइड 10 की सपोर्ट मिल रही है। 

Vivo Y20 Vs Oppo a53: Battery and Connectivity

Vivo Y20 फोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 802.11 b/g/n/ac, ब्लुटूथ 5.0, माइक्रो USB पोर्ट और FM रेडियो दिया गया है। Oppo a53 फोन में एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है, इसके अलावा इस फोन में आपको एक 5000mAh क्षमता की बैटरी 18W की फ़ास्ट चार्जिंग के साथ मिल रही है।

नोट: हमारा नया रिचार्ज पेज देखने के लिए यहाँ क्लिक करें!

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo