Smartron tBook टैबलेट अब अमेज़न पर हुआ सेल के लिए उपलब्ध

HIGHLIGHTS

साथ ही जल्द यह टैबलेट ऑफलाइन भी मिलेगा. इसकी कीमत Rs. 42,999 है.

Smartron tBook टैबलेट अब अमेज़न पर हुआ सेल के लिए उपलब्ध

भारतीय कंपनी Smartron ने अप्रैल में बाज़ार में अपना टैबलेट tBook लॉन्च किया था. अब तक यह टैबलेट सिर्फ गैजेट्स 360 पर ही सेल के लिए उपलब्ध था. लेकिन अब यह टैबलेट ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेज़न इंडिया पर सेल के लिए उपलब्ध हो गया है. साथ ही जल्द यह टैबलेट ऑफलाइन भी मिलेगा. इसकी कीमत Rs. 42,999 है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] The most bizarre Nokia phone designs ever (Hindi) Video

Smartron tBook टैबलेट ग्रे+ऑरेंज और फुल ग्रे रंग में उपलब्ध है. इसके साथ एक कीबोर्ड भी मिलाता है जिसे इसके साथ कनेक्ट किया जा सकता है. इसके साथ ही बता दें कि इसे मैग्नीशियम+एल्युमीनियम बॉडी के साथ निर्मित किया गया है. इसके अलावा इसके कीबोर्ड को आप एक मैग्नेटिक स्ट्रिप के द्वारा इससे जोड़ सकते हैं. अगर tBook की बात करें तो इसमें आपको 12.2-इंच की IPS डिस्प्ले 2560×1600 पिक्सेल्स के साथ मिल रही है. साथ ही इसमें आपको 64-bit का इंटेल कोर M प्रोसेसर मिल रहा है जो 2Ghz की स्पीड देता है. इसमें आपको 4GB की रैम भी मिल रही है, साथ ही इसमें 128GB की SSD स्टोरेज आप इसके अलावा इसकी स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

अगर कैमरा की बात करें तो आपको इसमें 5 मेगापिक्सेल का ऑटोफोकस रियर कैमरा और 2MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा मिल रहा है. इसके अलावा इस टैब में आपको 37W.hr की शानदार बैटरी मी रही है जो कंपनी के अनुसार 10 घंटे तक बिना रुकावट के काम कर सकती है. इसके अलावा इसमें आपको दो 3.0 USB पोर्ट भी मिल रहे हैं, एक माइक्रो-HDMI और एक टाइप C USB 3.0 मिल रहा है जिसके माध्यम से आप चार्जिंग कर सकते हैं.

इसे भी देखें: आज डिलीवर होगा फ्रीडम 251 स्मार्टफ़ोन, पहले फेज में डिलीवर होंगी सिर्फ 5,000 यूनिट्स

इसे भी देखें: भारती एयरटेल, वोडाफ़ोन क्षमता बढ़ाने के साथ इंटरनेट की स्पीड भी करेंगे दुरुस्त

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo