IFA 2019: Samsung का फोल्डिंग फोन 6 सितम्बर को ले सकता है एंट्री

IFA 2019: Samsung का फोल्डिंग फोन 6 सितम्बर को ले सकता है एंट्री
HIGHLIGHTS

डिस्प्ले इशू को किया जा चुका है फिक्स

6 सितम्बर को हो सकता है लॉन्च

Samsung के फोल्डिंग फोन Galaxy Fold को इस साल अप्रैल में लॉन्च किया जाना था लेकिन कुछ रिव्यू युनिस में डिस्प्ले की समस्या आने पर फोन के लॉन्च को आगे बढ़ाना पड़ा। पिछली रिपोर्ट में सामने आया था कि कम्पनी ने Galaxy Fold के डिज़ाइन और डिस्प्ले की समस्या को फिक्स कर दिया है। पिछले महीने ख़बर सामने आई थी कि Samsung इस फोल्डेबल फोन को सितम्बर में दोबारा लॉन्च करने वाला है।

कोरिया की वेबसाइट ने दावा किया है कि, Galaxy Fold को 6 सितम्बर को री-लॉन्च किया जाएगा। IFA 2019 इवेंट भी बर्लिन में इसी दिन आयोजित किया जाएगा। कम्पनी इसी इवेंट में अपने फोल्डेबल फोन को लॉन्च करेगी। Yna.co.kr की रिपोर्ट के मुताबिक, कम्पनी इस डिवाइस को सितम्बर के आखिर में लॉन्च करने वाली थी। Samsung ने अपनी Galaxy Fold डिवाइस की लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है।

Samsung Galaxy Fold स्पेसिफिकेशंस

Samsung Galaxy Fold में 4.7 इंच की कवर डिस्प्ले दी गई है जिसे एक्स्पैंड कर के 7.3 इंच स्क्रीन में उपयोग किया जा सकता है। दूसरी ओर बात करें Huawei Mate X की तो यह 6.6 इंच की कवर डिस्प्ले के साथ आता है जो एक्स्पैंड करने पर 8 इंच डिस्प्ले बन जाती है। Samsung Galaxy Foldable फोन बाहर की ओर फोल्ड होता है। Samsung Galaxy Fold क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर द्वारा संचालित है जिसे 12GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। यह फोन भारत में सैमसंग के एक्सिनोस प्रोसेसर के साथ आएगा। 

Samsung Foldable स्मार्टफोन के बैक पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद है जैसा कि हमने Galaxy S10 में देखा है। ट्रिपल कैमरा सेटअप में 12MP वाइड एंगल लेंस, 12MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और तीसरा 16MP टेलीफ़ोटो सेंसर है। डिवाइस के फ्रंट पर 10MP + 8MP का डुअल कैमरा दिया गया है। यह 8MP का कैमरा डेप्थ इफ़ेक्ट के साथ तस्वीरें लेने में काम आता है। 

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo