Samsung SM W2018 का पहला प्रेस रेंडर ऑनलाइन हुआ लीक

Samsung SM W2018 का पहला प्रेस रेंडर ऑनलाइन हुआ लीक
HIGHLIGHTS

Samsung SM W2018 पिछले साल नवम्बर में चीन में लॉन्च हुए Samsung W2017 फ्लिप फ़ोन का सक्सेसर है.

Samsung 23 अगस्त को अपना Galaxy Note 8 पेश करने जा रहा है. वहीँ दूसरी तरफ उम्मीद की जा रही है कि Samsung अपना हाई-एंड फ्लिप SM W2018 स्मार्टफोन पेश कर सकता है. स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर और 6GB रैम के साथ उपलब्ध होगा. पहली बार Samsung SM-W2018 की क्लियर इमेज इन्टरनेट पर लीक हुई है. Samsung SM W2018 पिछले साल नवम्बर में चीन में लॉन्च हुए Samsung W2017 फ्लिप फ़ोन का सक्सेसर है. 

Samsung SM-W2018 को TENAA(Chinese regulatory agency) और FCC (Federal Communications Commission) द्वारा सर्टिफिकेशन मिल चुका है, लेकिन यह अभी तक साफ़ नहीं है कि यह फ़ोन चीन से बाहर जाएगा या नहीं. 

SlashLeaks द्वारा पोस्ट की गई तस्वीर में दिखाया गया है की SM-W2018 में क्लैमशैल डिज़ाइन जैसे फीचर दिए गए हैं, और इसका लुक इसके प्रीडेसेस्सर से मिलता जुलता है. हम देख सकते हैं, इसके फ्रंट टॉप पर कंपनी के ब्रांड नाम दिया गया है, और बॉटम में इसके टच बटन दिए गए हैं. इसके बेक पर कैमरा सेंसर मौजूद है और इसके ठीक नीचे फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है. कैमरा लेंस के नीचे भी Samsung की ब्रांडिंग की गई है. इसके सीधी तरफ पॉवर बटन है और बायीं तरफ SIM-कार्ड स्लॉट उपलब्ध है. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि इसमें अन्दर एक और डिस्प्ले मौजूद हो सकती है. 

TENAA की पिछली लिस्ट के अनुसार, Samsung W2018 में 4.2 इंच की फुल HD (1920 x 1080p) डिस्प्ले, 2.15GHz क्वैड-कोर 64-बिट स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर, अन्द्रेनो 308 GPU और 4GB रैम उपलब्ध है. यह स्मार्टफोन एंड्राइड 6.0.1 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम, TouchWiz UI पर चलता है और 2300 mAh की बैटरी के साथ उपलब्ध है. Samsung W2018, 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है जिसे 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसके अलावा Samsung फ्लिप फ़ोन में 12 मेगापिक्सेल का ऑटो फोकस कैमरा, LED रियर फ़्लैश लाइट और 5 मेगापिक्सेल फिक्स्ड फोकस फ्रंट कैमरा दिया गया है. यह डुअल सिम, 4G LTE, VoLTE, ब्लूटूथ, GPS, माइक्रो USB पोर्ट और WiFi (802.11 b/g/n) की कनेक्टिविटी प्रोवाइड करेगा. TENAA की लिस्ट के अनुसार, यह हैंडसेट ब्लैक कलर में मौजूद रहेगा और इसके मेजरमेंट 122 × 60.2 × 15.5 mm और इसका वज़न लगभग 155 ग्राम रहेगा. इस फ़ोन में ग्रेविटी सेंसर, डिस्टेंस सेंसर और लाइट सेंसर उपलब्ध होगा.

सोर्स  इमेज सोर्स

Team Digit

Team Digit

Team Digit is made up of some of the most experienced and geekiest technology editors in India! View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo