सैमसंग गैलेक्सी J मैक्स पेश होगा बड़ी डिस्प्ले के साथ?

सैमसंग गैलेक्सी J मैक्स पेश होगा बड़ी डिस्प्ले के साथ?
HIGHLIGHTS

ट्वीटर पर इस फोन की एक तस्वीर भी शेयर की है. इस तस्वीर में इस फ़ोन का सिर्फ टॉप हिस्सा ही नज़र आ रहा है.

खबर है कि सैमसंग फिलहाल के बड़ी डिस्प्ले से लैस स्मार्टफ़ोन पर काम कर रहा है, इस नए फ़ोन का नाम गैलेक्सी J मैक्स हो सकता है. इस बारे में Evan Blass ने ट्वीट कर जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीटर पर इस फोन की एक तस्वीर भी शेयर की है. इस तस्वीर में इस फ़ोन का सिर्फ टॉप हिस्सा ही नज़र आ रहा है. इसमें इस फ़ोन का रियर हिस्सा नज़र आ रहा है. इस तस्वीर में इस फोन का कैमरा, फ़्लैश और स्पीकर नज़र आ रहा है. इसके साथ ही देखा जा सकता है कि, इस फ़ोन का फ्रेम काफी बड़ा है. हालाँकि उन्होंने इसके अलावा फ़ोन के बारे में कोई और जानकारी नहीं दी है. वैसे उम्मीद है कि, यह फ़ोन 7-इंच की डिस्प्ले से लैस होगा. साथ ही हो सकता है कि यह फ़ोन सैमसंग की J सीरीज के तहत पेश किया जाये. उम्मीद है कि यह मिड-रेंज स्पेक्स के साथ पेश होगा.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Lenovo Vibe K5 Plus Unboxing in Hindi Video

वैसे बता दें कि, अभी हाल ही में शाओमी ने बाज़ार में Mi मैक्स स्मार्टफ़ोन को पेश किया है. यह फ़ोन 6.44-इंच की डिस्प्ले से लैस है. भारत में यह डिवाइस दो वर्जन में पेश किया गया है. स्नेपड्रैगन 650 प्रोसेसर और 3GB रैम के साथ और स्नेपड्रैगन 652 प्रोसेसर और 4GB रैम के साथ. इनकी कीमत Rs. 14,999 और Rs. 19,999 है. साथ ही बता दें कि, लेनोवो ने भी गूगल के प्रोजेक्ट टैंगो में हिस्सेदारी ली है, इसके तहत PHAB2, PHAB2 प्रो और PHAB2 प्लस को पेश किया जाएगा.

इसे भी देखें: CG slate gamified लर्निंग टैबलेट भारत में पेश, कीमत Rs. 8,499

इसे भी देखें: मिज़ू प्रो 7 स्मार्टफ़ोन की तस्वीर हुई लीक

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo