सैमसंग गैलेक्सी S8 में मौजूद होगा “स्लिक डिज़ाइन और अच्छे कैमरे”

HIGHLIGHTS

इसके साथ ही सैमसंग गैलेक्सी S8 में अच्छा AI भी मौजूद होगा.

सैमसंग गैलेक्सी S8 में मौजूद होगा “स्लिक डिज़ाइन और अच्छे कैमरे”

गैलेक्सी नोट 7 असफलता के बाद सैमसंग गैलेक्सी S8 से कंपनी को काफी उम्मीद है. सैमसंग उम्मीद कर रही है कि उसका यह नया स्मार्टफ़ोन नोट 7 से हुए नुकसान की भरपाई कर पायेगा. वैसे अभी तक गैलेक्सी S8 के बारे में कुछ जानकारी सामने आ चुकी है, लेकिन इनके बारे में कंपनी की ओर से कोई पुष्टि नहीं की गई है. हालाँकि अभी हाल ही में सैमसंग के वाइस चेयरमैन, Lee Jae-Yong ने वाल स्ट्रीट जर्नल को बताया है कि इस फ़ोन में “स्लिक डिज़ाइन और एक अच्छा कैमरा” मौजूद होगा. इसके साथ ही उन्होंने ने पुष्टि की, कि गैलेक्सी S8 में आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस और भी अच्छी होगी. 

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] 10 racing games to enjoy on your Android device in Hindi (July 2016) Video

AI के मामले में भी यह फ़ोन बेहतर होगा. सैमसंग ने अभी हाल ही में एक AI स्टार्टअप विव लैब्स को ख़रीदा है, और मुमकिन है कि इसमें S-Voice मौजूद हो, जो सीरी और गूगल असिस्टेंट की तरह काम करेगा. इसके साथ ही कुछ अफवाहों के अनुसार, गैलेक्सी S8 में एक ड्यूल कैमरा सेटअप मौजूद होगा जैसा की आईफ़ोन 7 प्लस और हुवावे P9 स्मार्टफोंस में देखा गया है. 

इसके अलावा, गैलेक्सी S8 का डिज़ाइन भी कुछ अलग होगा, इसमें एज डिस्प्ले को अलग डिज़ाइन के साथ दिया जायेगा. सैमसंग ने कर्वड डिस्प्ले के साथ अपने दो फ्लैगशिप डिवाइसेस पेश किये थे, जिन्होंने बाज़ार में अच्छा व्यापार किया है. वैसे तो गैलेक्सी नोट 7 में भी साइड पर कर्वड डिस्प्ले दी गई थी. इसलिए ही उम्मीद है कि सैमसंग के अगले डिवाइस में भी कर्वड डिस्प्ले मौजूद हो. 

कंपनी अपने इस नए फ्लैगशिप डिवाइस में 5.5-इंच की 4K AMOLED डिस्प्ले, 6GB रैम और एक नई बैटरी दे सकती है. यह फ़ोन Exynos 8895 प्रोसेसर, 16 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल के कैमरों से लैस हो सकता है.

इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी S8 में मौजूद हो सकती है 5.5-इंच की 4K डिस्प्ले

इसे भी देखें: ब्लैकबेरी ने पेश किया DTEK60, 5.5-इंच QHD डिस्प्ले और एंड्राइड मार्शमैलो से लैस

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo