सैमसंग गैलेक्सी S8 में मौजूद हो सकती है 5.5-इंच की 4K डिस्प्ले

सैमसंग गैलेक्सी S8 में मौजूद हो सकती है 5.5-इंच की 4K डिस्प्ले
HIGHLIGHTS

साथ ही इस स्मार्टफ़ोन को 6GB/8GB रैम दो वेरियंट में पेश किया जा सकता है.

सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 की असफलता के बाद, कंपनी का अगला स्मार्टफ़ोन गैलेक्सी S8 बहुत ही खास हो सकता है. अब इस स्मार्टफ़ोन का एक लीक सामने आया है, जिसे चीन के लीकस्टर, केजुमा ने जारी किया है. इस लीक के अनुसार, इस स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की सुपर AMOLED 4K डिस्प्ले मौजूद होगी. उम्मीद है कि यह स्मार्टफ़ोन स्नैपड्रैगन 830 या एक्सनोस 8895 SoC से लैस हो सकता है, दोनों को ही बनाने में 10nm प्रोसेस का इस्तेमाल किया जा सकता है. वैसा ऐसा हो भी सकता है क्योंकि कंपनी ने इस बारे में घोषणा भी की है कि उसने 10nm प्रोसेस से चिपसेटों का निर्माण करना शुरू कर दिया है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Asus Zenfone Zoom Review in Hindi Video

साथ ही इस पोस्ट में यह भी कहा गया है कि यह फ़ोन 6GB और 8GB रैम वेरियंट में भी पेश हो सकता है. अभी हाल ही में कंपनी ने गैलेक्सी C9 प्रो को भी पेश किया है, जो कंपनी का पहले फ़ोन है जिसमें 6GB की रैम दी गई है. इसके साथ ही केजुमा ने कहा है कि यह फ़ोन 26 फ़रवरी में पेश होगा. यह उस कड़ी से जुड़ता है, जहाँ कंपनी ने कहा था कि सैमसंग MWC 2017 के तहत एक नया फ़ोन पेश करने के बारे में सोच रही है. हालाँकि उम्मीद है कि गैलेक्सी S8 दो हफ्ते देरी से पेश हो. कुछ रिपोर्ट में कहा गया है कि, कंपनी इस फ़ोन को देरी से इस लिए पेश कर रही है क्योंकि वह चाहती है कि आखिर किस वजह से गैलेक्सी नोट 7 में आग लग रही है. सैममोबाइल ने भी अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि, गैलेक्सी S8 दुनिया का पहला स्मार्टफ़ोन हो सकता है जो ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट रिकग्निशन टेक्नोलॉजी से लैस हो.

इसे भी देखें: रिलायंस Jio अपने LYF स्मार्टफ़ोन यूजर्स को 1 साल के लिए फ्री दे सकता है 4G डाटा

इसे भी देखें: रिलायंस जिओ प्रीव्यू ऑफर: अब सोनी, विडियोकॉन और सैंसुई के 4G फोंस पर हुआ उपलब्ध

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo