सैमसंग गैलेक्सी S8 में मौजूद हो सकती है एज-टू-एज OLED डिस्प्ले
सैमसंग एक डिस्प्ले पर काम कर रहा है जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 90 प्रतिशत से ज्यादा होगा.
गैलेक्सी नोट 7 की असफलता के बाद, सैमसंग अपने अगले फ्लैगशिप डिवाइस को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेगा. दी इन्वेस्टर की एक नई रिपोर्ट के अनुसार, इस नई डिवाइस में एज-टू-एज OLED डिस्प्ले मौजूद हो सकती है, इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो भी काफी ज्यादा होगा. इसके अलावा, सैमसंग की डिस्प्ले मेकिंग यूनिट के एक इंजिनियर पार्क वोन-संग ने इस पब्लिकेशन को बताया है कि, “सैमसंग डिस्प्ले एक फुल-स्क्रीन डिस्प्ले पेश करेगी, इस डिस्प्ले का एरिया रेश्यो 90 प्रतिशत से ज्यादा है.” इसके साथ ही वोंग-संग ने फुल स्क्रीन गैलेक्सी S7 एज की एक कॉन्सेप्ट इमेज भी शेयर की. उन्होंने कहा, सभी सेंसर, जैसे फिंगरप्रिंट सेंसर, डिस्प्ले के नीचे मौजूद होंगे.
Surveyइसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video
अगर सैमसंग गैलेक्सी S8 को हाई स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो के साथ पेश करता है, तो यह ऐसा पहला स्मार्टफ़ोन नहीं होगा. अभी हाल ही में, शाओमी ने बाज़ार में Mi मिक्स को पेश किया था, जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 91.3% है. इस स्मार्टफ़ोन में टॉप बेज़ल नहीं है और प्रोक्सिमिटी सेंसर और इयरपीस को डिस्प्ले के नीचे दिया गया है. फ्रंट कैमरा भी डिस्प्ले के नीचे दिया गया है.
इससे पहले सामने आये लीक्स के अनुसार, गैलेक्सी S8 में 5.5-इंच की 4K डिस्प्ले मौजूद हो सकती है, जिसे VR के लिए डिज़ाइन किया गया है. इसके साथ ही इसमें एक स्नैपड्रैगन 830 या एक एक्सनोस 8895 प्रोसेसर 6GB की रैम के साथ दिया गया है. यह डिवाइस MWC 2017 में पेश हो सकता है.
इसे भी देखें: रिलायंस Jio अपने LYF स्मार्टफ़ोन यूजर्स को 1 साल के लिए फ्री दे सकता है 4G डाटा
इसे भी देखें: रिलायंस जिओ प्रीव्यू ऑफर: अब सोनी, विडियोकॉन और सैंसुई के 4G फोंस पर हुआ उपलब्ध