सैमसंग गैलेक्सी S7 एज का स्पेशल बैटमैन एडिशन जल्द होगा पेश

HIGHLIGHTS

सैमसंग मोबाइल के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर गैलेक्सी S7 एज की एक फ़ोन शेयर की गई है, जिसपर बैटमैन का लोगो साफ़-साफ़ नज़र आ रहा है.

सैमसंग गैलेक्सी S7 एज का स्पेशल बैटमैन एडिशन जल्द होगा पेश

मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी सैमसंग ने पिछले साल गैलेक्सी S6 एज आयरन मैन स्पेशल एडिशन स्मार्टफ़ोन पेश किया था और अब लग रहा है कि कंपनी जल्द ही गैलेक्सी S7 एज के स्पेशल बैटमैन एडिशन को पेश करने के बारे में सोच रही है. दरअसल कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर गैलेक्सी S7 एज की एक तस्वीर शेयर की है, इस इमेज पर बैटमैन का लोगो साफ़-साफ़ देखा जा सकता है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

इसे भी देखें:  [Hindi – हिन्दी] Lenovo Vibe K5 Plus Unboxing in Hindi Video

इस ट्वीट में लिखा गया है कि, "Coming soon: A new device for the battle against the Gods Among Us." अब इंलिश में लिखे गए इन शब्दों से यह अनुमान भी लगाया जा रहा है कि इस फ़ोन में पहले से ही इनजस्टिस गेम प्री-लोडेड होगा. वैसे अभी तक इस फ़ोन की कीमत और लॉन्च डेट के बारे में कंपनी की तरफ से कोई भी जानकारी नहीं दी गई है.

इस फ़ोन में 5.5-इंच की डिस्प्ले दी गई है, जो कि 2K रेजोल्यूशन के साथ आपको मिल रही हैं. स्मार्टफ़ोन में एक्सीनोस 8890 प्रोसेसर दिया गया है, यह एक ओक्टा-कोर प्रोसेसर है. स्मार्टफ़ोन में आपको 4GB की रैम मिल रही है. और इसके अलावा 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी फ़ोन में मौजूद है. स्मार्टफ़ोन में 12 मेगापिक्सेल का ड्यूल-पिक्सेल सेंसर मौजूद है. इसके अलावा अगर फ्रंट फेसिंग कैमरा की बात करें तो इस स्मार्टफ़ोन में 5 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है. अगर बैटरी की बात करें तो स्मार्टफ़ोन में 3600mAh क्षमता की बैटरी दी गई है. स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो पर काम करते हैं.

इसे भी देखें: LG स्टाइलस 2 प्लस पेश, 5.7-इंच डिस्प्ले से लैस

इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी C7 पेश, स्नेपड्रैगन 625, 5.7-इंच की डिस्प्ले और 4GB रैम से लैस

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo