Samsung Galaxy S26 Ultra के डिज़ाइन को लेकर सबसे बड़ा खुलासा, iPhone 18 Pro से होगी टक्कर?
सैमसंग अपनी अगली फ्लैगशिप Galaxy S26 सीरीज़ की तैयारी में जुटा है और हालिया लीक में Galaxy S26 Ultra के डिज़ाइन को लेकर बड़ा बदलाव सामने आया है. नई रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार सैमसंग अपने अपकमिंग प्रीमियम स्मार्टफोन में Apple के लेटेस्ट iPhone 17 Pro से प्रेरित डिज़ाइन एलिमेंट्स शामिल कर सकता है, जिससे इसका लुक पहले से अलग और ज्यादा प्रीमियम दिखाई दे सकता है.
SurveyGalaxy S26 Ultra संभावित कलर
पॉपुलर टिप्स्टर Ice Universe ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर Galaxy S26 Ultra के संभावित कलर ऑप्शन्स साझा किए हैं. लीक के अनुसार, यह फोन Black Shadow, White Shadow, Galactial Blue और Ultraviolet रंगों में लॉन्च हो सकता है. खास बात यह है कि इन रंगों के नाम में “Titanium” शब्द शामिल नहीं है, जबकि Galaxy S24 Ultra और इसके बाद के Ultra मॉडल्स में टाइटेनियम फ्रेम को खास तौर से प्रमोट किया गया था. इसी वजह से अटकलें लगाई जा रही हैं कि सैमसंग Galaxy S26 Ultra में टाइटेनियम फ्रेम को हटाकर किसी दूसरे मटीरियल का इस्तेमाल कर सकता है.
Recently, I had the opportunity to see part of the real Galaxy S26 Ultra design in person. One thing is certain: it has finally abandoned the much-criticized, cheap-looking “vinyl record” camera ring design.
— Ice Universe (@UniverseIce) January 4, 2026
The new design looks more like the metal rings around the cameras on… pic.twitter.com/z7JMxZht7X
यह संभावित बदलाव ऐसे समय में सामने आया है, जब Apple भी iPhone 18 Pro और iPhone 18 Pro Max में टाइटेनियम की जगह एल्यूमिनियम फ्रेम का इस्तेमाल कर सकता है. हालांकि एल्यूमिनियम टाइटेनियम के मुकाबले कम मजबूत माना जाता है, लेकिन इसके कुछ फायदे भी हैं, जैसे बेहतर हीट डिसिपेशन और ज्यादा ब्राइट वाइब्रेंट कलर्स को सपोर्ट करने की क्षमता. माना जा रहा है कि यही कारण सैमसंग के डिज़ाइन फैसलों को प्रभावित कर रहे हैं.
Galaxy S26 Ultra संभावित डिज़ाइन
एक अन्य पोस्ट में Ice Universe ने दावा किया कि उन्होंने Galaxy S26 Ultra को वास्तविक रूप में देखा है. उनके अनुसार, फोन के रियर कैमरा डिज़ाइन में भी Apple से प्रेरणा देखने को मिल सकती है. टिप्स्टर का कहना है कि इसमें iPhone 17 Pro Max की तरह कैमरा लेंस के चारों ओर पतले मेटल रिंग्स दिए जा सकते हैं. इसके अलावा, फोन में नया यूनिफाइड रियर कैमरा मॉड्यूल मिलने की भी संभावना है, जो Galaxy Z Fold 7 जैसे डिज़ाइन से मिलता-जुलता हो सकता है.
Galaxy S26 Ultra संभावित हार्डवेयर
डिज़ाइन के अलावा, Galaxy S26 Ultra के हार्डवेयर फीचर्स को लेकर भी कई जानकारियां सामने आई हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ मार्केट्स में यह स्मार्टफोन Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट के साथ लॉन्च हो सकता है, जबकि अन्य क्षेत्रों में Exynos 2600 प्रोसेसर दिया जा सकता है. फोन में बिल्ट-इन प्राइवेसी स्क्रीन, 60W तक की वायर्ड फास्ट चार्जिंग और Qi2 वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलने की भी चर्चा है.
Galaxy S26 Ultra लॉन्च टाइमलाइन
लॉन्च टाइमलाइन की बात करें तो माना जा रहा है कि सैमसंग अपनी Galaxy S26 सीरीज़ को 25 फरवरी 2026 को पेश कर सकता है. हालांकि, अभी तक कंपनी ने आधिकारिक तौर पर तारीख की पुष्टि नहीं की है. कीमत को लेकर भी कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन तुलना करें तो Galaxy S25 Ultra भारत में 1,29,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ था, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि नई सीरीज़ की कीमत भी इसी प्रीमियम रेंज के आसपास हो सकती है.
यह भी पढ़ें: 2 घंटे 19 मिनट की सुपरहिट हिंदी फिल्म, क्लाइमैक्स देख भन्ना जाएगा दिमाग, इस ओटीटी पर मौजूद
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉपी एडिटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और ओटीटी शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile