Samsung Galaxy S25 FE बहुत जल्द होने जा रहा लॉन्च, स्पेक्स से लेकर कीमत और लॉन्च टाइमलाइन तक की डिटेल्स लीक

HIGHLIGHTS

सैमसंग ने इस साल जनवरी में अपनी फ्लैगशिप Galaxy S25 सीरीज़ को लॉन्च किया था.

अब यह टेक कंपनी अपने फैन एडिशन स्मार्टफोन की लॉन्चिंग की तैयारी कर रही है.

Galaxy S25 FE में 6.7-इंच AMOLED डिस्प्ले और 4,900mAh बैटरी मिल सकती है.

Samsung Galaxy S25 FE बहुत जल्द होने जा रहा लॉन्च, स्पेक्स से लेकर कीमत और लॉन्च टाइमलाइन तक की डिटेल्स लीक

सैमसंग ने इस साल जनवरी में अपनी फ्लैगशिप Galaxy S25 सीरीज़ को लॉन्च किया था और अब यह टेक कंपनी अपने फैन एडिशन स्मार्टफोन की लॉन्चिंग की तैयारी कर रही है. लॉन्च से पहले ही इस डिवाइस को लेकर अलग-अलग लीक्स सामने आ रहे हैं, जिसमें इसके कलर ऑप्शंस, कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और लॉन्च टाइमलाइन जैसी अहम जानकारियां शामिल हैं.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Galaxy S25 FE स्पेसिफिकेशन्स

Android Headlines की एक नई रिपोर्ट में Galaxy S25 FE का पूरा स्पेक्स शीट सामने आया है. रिपोर्ट के अनुसार, इस स्मार्टफोन का डायमेंशन 161.3 x 76.6 x 7.4mm होगा, जिससे यह अपने पिछले वर्जन की तुलना में थोड़ा पतला हो सकता है. इसमें 6.7-इंच का Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले दिया जाएगा, जो 1080 x 2340 पिक्सल रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा. डिस्प्ले को कॉर्निंग के गोरिल्ला ग्लास विक्टस से प्रोटेक्ट किया जाएगा.

कैमरा की बात करें तो S25 FE में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा OIS के साथ, 8MP का 3x टेलीफोटो लेंस OIS के साथ और 12MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस शामिल होगा. यह सेटअप S24 FE के जैसा ही है, लेकिन फ्रंट कैमरे में थोड़ा अपग्रेड देखने को मिल सकता है, जहां पहले 10MP का सेल्फी कैमरा था, वहीं इस बार 12MP का सेंसर दिया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: Friendship Day 2025: अपने BFF को दें ये 5 बेहतरीन किफायती टेक गिफ्ट, देखते ही खुशी से झूम उठेंगे!

बैटरी के मामले में भी हल्का सुधार देखने को मिल सकता है. Galaxy S25 FE में 4,900mAh की बैटरी होने की उम्मीद है, जो पिछले मॉडल की 4,700mAh बैटरी से बड़ी है. चार्जिंग स्पीड में भी सुधार हो सकता है, जहां पहले 25W की चार्जिंग थी, अब 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने की उम्मीद है. इसके अलावा, डिवाइस में 15W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी हो सकता है.

प्रोसेसर की बात करें तो S25 FE में Exynos 2400 चिपसेट हो सकता है, जो कि S24 FE में दिए गए कम क्लॉक स्पीड वाले Exynos 2400e की तुलना में बेहतर परफॉर्मेंस दे सकता है. डिवाइस दो स्टोरेज ऑप्शंस में आ सकता है, जिनमें से एक में 8GB रैम + 128GB स्टोरेज और दुसरे में 8GB रैम + 256GB स्टोरेज होगी.

Galaxy S25 FE, Android 16 आधारित One UI 8 पर रन करेगा. जैसा कि सैमसंग ने S24 FE और S25 सीरीज़ के लिए सात साल तक OS अपडेट्स और सिक्योरिटी पैच देने का वादा किया था, उम्मीद है कि यही पॉलिसी Galaxy S25 FE पर भी लागू की जाएगी.

Galaxy S25 FE की कीमत और लॉन्च टाइमलाइन

कीमत की बात करें तो इंडस्ट्री रिपोर्ट्स से यह सुझाव मिला है कि सैमसंग गैलेक्सी एस25 एफई की कीमत $600 (लगभग 52,321 रुपए) से शुरू हो सकती है. यह चार कलर ऑप्शन्स: आइसी ब्लू, जेट ब्लैक, व्हाइट और नेवी में आने की संभावना है.

जहां पिछले साल सैमसंग ने Galaxy S24 FE को सितंबर में लॉन्च किया था, वहीं इस बार कंपनी ने संकेत दिए हैं कि वह फैन एडिशन स्मार्टफोन को पहले लॉन्च कर सकती है. इससे उम्मीद की जा रही है कि Galaxy S25 FE इसी महीने या फिर अगले महीने की शुरुआत में बाजार में आ सकता है.

यह भी पढ़ें: 16 करोड़ी फिल्म ने कर डाली 400 करोड़ की कमाई, आज भी ओटीटी पर बजता है इसके नाम का डंका, IMDb रेटिंग 8.2, प्रीक्वल की तयारी

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo