Samsung Galaxy S25 Edge भारत में लॉन्च, सेगमेंट का सबसे पतला फोन, जानें फीचर्स और कीमत
Samsung India ने आज भारत में नए Samsung Galaxy फोन को लॉन्च कर दिया. इस फोन का इंतजार काफी समय से चल रहा था. अब फाइनली इसको लॉन्च कर दिया गया है. हम बात कर रहे हैं Samsung Galaxy S25 Edge की. कंपनी ने कहा है कि यह अब तक का सबसे स्लिम Galaxy S सीरीज फोन है.
SurveySamsung Galaxy S25 Edge अल्ट्रा-स्लीक स्मार्टफोन सिर्फ 5.8mm पतला और 163 ग्राम वजन का है. यह इसे प्रीमियम और पोर्टेबल बनाता है. Samsung ने इस फोन की कीमत, उपलब्धता, प्री-ऑर्डर और लॉन्च ऑफर्स की डिटेल्स भी शेयर की हैं. आइए, Galaxy S25 Edge के स्पेसिफिकेशन्स, कीमत और खास ऑफर्स के बारे में आपको डिटेल्स में बताते हैं.
Samsung Galaxy S25 Edge: कीमत और उपलब्धता
Samsung Galaxy S25 Edge की भारत में शुरुआती कीमत ₹1,09,999 है. यह कीमत इसके 256GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए है. जबकि 512GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत ₹1,21,999 रखी गई है. यह फोन दो कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है. इसको Titanium Silver और Jetblack ऑप्शन में खरीदा जा सकता है.
आपको बता दें कि Samsung Galaxy S25 Edge को भारत में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध करवा दिया गया है. आप इसको सैमसंग इंडिया की वेबसाइट के अलावा Amazon, Flipkart और प्रमुख ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से खरीद पाएंगे. कंपनी ने कन्फर्म किया है कि इस फोन को 23 मई से खरीदारी के लिए उपलब्ध करवा दिया जाएगा.

Samsung Galaxy S25 Edge के प्री-ऑर्डर पर ऑफर्स
Samsung Galaxy S25 Edge को प्री-ऑर्डर करने पर कई ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं. अगर आप इस फोन को प्री-ऑर्ड करते हैं तो 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत में आपको 512GB का वैरिएंट मिल जाएगा. यानी कस्टमर्स को सीधे 12 हजार रुपये की बचत होगी. इशके अलावा Samsung Axis Bank Credit Card ऑफर के साथ EMI या फुल पेमेंट करने पर 10% अतिरिक्त कैशबैक मिलेगा. आपको बता दें कि यह प्री-ऑर्डर ऑफर 13 मई से 20 मई तक के लिए ही वैलिड है.
Samsung Galaxy S25 Edge के स्पेसिफिकेशन्स
Samsung Galaxy S25 Edge का डिजाइन और परफॉर्मेंस इसे प्रीमियम स्मार्टफोन मार्केट में खास बनाता है. फोन में Titanium Frame और Corning Gorilla Glass Ceramic 2 प्रोटेक्शन है. यह IP68 वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट रेटिंग के साथ आता है. 5.8mm थिकनेस और 163 ग्राम वजन इसे Galaxy S सीरीज का सबसे स्लिम फोन बनाता है.
फोन में 6.7-इंच QHD+ Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले, 1-120Hz अडैप्टिव रिफ्रेश रेट, 2,600 निट्स पीक ब्राइटनेस और Gorilla Glass Victus 2 रियर पैनल दिया गया है. यह फोन Qualcomm Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ 12GB LPDDR5x RAM और 256GB/512GB UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आता है.
फोटोग्राफी की बात करें को इसके रियर में 200MP प्राइमरी सेंसर (OIS के साथ) और 12MP अल्ट्रावाइड लेंस (ऑटोफोकस के साथ, मैक्रो मोड सपोर्ट) दिया गया है. सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 12MP का कैमरा दिया गया है. इसके अलावा आपको इसमें Samsung ProVisual Engine और Galaxy AI फीचर्स जैसे Photo Assist, Nightography और Audio Eraser फीचर्स मिल जाएंगे, जो फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी को बेहतर बनाते हैं.
इस फोन में 3,900mAh बैटरी दी गई है जो स्लिम डिजाइन की वजह से थोड़ी छोटी है. Samsung का दावा है कि यह 25W फास्ट चार्जिंग (अडैप्टर अलग से खरीदना होगा) के साथ 30 मिनट में 55% चार्ज हो जाती है. यह फोन 15W Qi2 वायरलेस चार्जिंग भी सपोर्ट करता है. यह फोन Android 15 बेस्ड One UI 7 पर काम करता है.
यह भी पढ़ें: WhatsApp के दो धांसू AI फीचर्स, बिना मैसेज पूरा पढ़ें मिल जाएगी सारी जानकारी, वॉलपेपर बनाने की भी मिलेगी सुविधा
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile