Galaxy S25 Ultra भारत में लॉन्च, लेटेस्ट फ्लैगशिप के आते ही गिर गया Galaxy S24 Ultra का दाम, आपको क्यों खरीदना चाहिए?

HIGHLIGHTS

Galaxy S24 Ultra बिना किसी ऑफर के Amazon पर भारी डिस्काउंट पर उपलब्ध है।

अगर आपके पास HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड है तो आप 4000 रुपए का फ्लैट इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं।

आइए देखें कि आप S24 Ultra को सबसे सस्ते में कैसे खरीद सकते हैं।

Galaxy S25 Ultra भारत में लॉन्च, लेटेस्ट फ्लैगशिप के आते ही गिर गया Galaxy S24 Ultra का दाम, आपको क्यों खरीदना चाहिए?

Samsung Galaxy S24 Ultra बिना किसी ऑफर के Amazon पर भारी डिस्काउंट पर उपलब्ध है। जैसा कि हम सभी जानते हैं, Galaxy S25 सीरीज, जिसमें Galaxy S25, S25+ और S25 Ultra शामिल हैं, आधिकारिक तौर पर दुनियाभर में लॉन्च हो गई है। अगर आप इनमें से कोई भी फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो ऑनलाइन और ऑफलाइन पहले से ही प्री-ऑर्डर्स लाइव हैं। हालांकि, अगर आपको एक जनरेशन पुराना फ्लैगशिप खरीदने में कोई समस्या नहीं है, तो ऐसे में आप Galaxy S24 Ultra के साथ एक अच्छी खासी रकम की बचत कर सकते हैं। आइए देखें कि आप S24 Ultra को सबसे सस्ते में कैसे खरीद सकते हैं।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Amazon पर बेहद सस्ता मिल रहा Galaxy S24 Ultra

इस समय अमेज़न पर गैलेक्सी S24 अल्ट्रा (12GB+256GB, टाइटेनियम वाइलेट) केवल 98,488 रुपए की कीमत पर लिस्टेड है। हालांकि, अगर आपके पास HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड है तो आप 4000 रुपए का फ्लैट इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं। अलग-अलग बैंक कार्ड्स पर अलग-अलग ऑफर्स उपलब्ध हैं।

इसके अलावा, अपने पुराने फोन को एक्सचेंज करके आप इस नए फ्लैगशिप की प्रभावी कीमत को अतिरिक्त 37000 रुपए तक घटा सकते हैं। फाइनल एक्सचेंज वैल्यू आपके पुराने फोन की कंडीशन और मार्केट वैल्यू पर निर्भर करेगी।

यह भी पढ़ें: Jio-Airtel पर भारी पड़ा BSNL का 6 महीने वाला धाकड़ प्लान, बेनेफिट्स कर रहे एक-एक की छुट्टी!

क्या आपको Galaxy S24 Ultra खरीदना चाहिए?

कैशबैक या एक्सचेंज ऑफर्स के बिना भी यह हैंडसेट डील अपने आप में ही एक बेहतरीन ऑफर है। जो लोग इस बारे में नहीं जानते उनके लिए बता दें कि यह फोन शुरुआत में 1,29,999 रुपए में लॉन्च हुआ था, लेकिन वर्तमान डील के साथ ग्राहकों को आसानी से करीबन 35000 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है। इसलिए 1 लाख के अंदर S24 Ultra की यह डील एक शानदार मौका है।

इसे खरीदने का एक बड़ा कारण यह भी है कि यह नए लॉन्च हुए Galaxy S25 Ultra से बहुत ज्यादा अलग नहीं है। यह तो मानना पड़ेगा कि S25 Ultra में लेटेस्ट चिपसेट, बड़ा VC कूलिंग सिस्टम, नया 50MP अल्ट्रावाइड कमेरा, नए AI फीचर्स और अन्य हैं। लेकिन फिर भी S24 Ultra अब भी उतना ही मजबूत है और इसमें वह सबकुछ है जो एक यूजर अपने फ्लैगशिप फोन में चाहेगा।

इसकी डिस्प्ले एंटी-रिफ्लेक्टिव होने के साथ टॉप-टायर है। 12GB रैम के साथ इसका स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 एक पॉवरहाउस है। इसके कैमरा सिस्टम में 200MP मेन सेंसर है जो किसी भी स्मार्टफोन के लिए बेस्ट फीचर्स में से एक है।

यह भी पढ़ें: OTT This Week: R Madhavan की Hisaab Barabar से लेकर Panchayat की रीमेक तक, इस वीकेंड बिंज-वॉच के लिए बेस्ट रहेंगी ये नई फिल्में-सीरीज

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo