Samsung Galaxy S25 FE लॉन्च होते ही धड़ाम से गिरा S24 FE का दाम, अब मिल रहा सीधे 25 हजार रुपए सस्ता!

HIGHLIGHTS

सैमसंग ने हाल ही में भारत में अपना नया Galaxy S25 FE लॉन्च किया है.

Galaxy S24 FE की कीमत में Amazon पर बड़ी कटौती देखने को मिली है.

इसकी नई कीमत इसके लॉन्च प्राइस से पूरे 25,500 रुपए कम है.

Samsung Galaxy S25 FE लॉन्च होते ही धड़ाम से गिरा S24 FE का दाम, अब मिल रहा सीधे 25 हजार रुपए सस्ता!

सैमसंग ने हाल ही में भारत में अपना नया Galaxy S25 FE लॉन्च किया है और इसी बीच कंपनी के पिछले जनरेशन स्मार्टफोन के स्मार्टफोन Galaxy S24 FE की कीमत में Amazon पर बड़ी कटौती देखने को मिली है. यह अचानक मिला डिस्काउंट उन लोगों के लिए शानदार मौका हो सकता है जो प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं लेकिन बजट की वजह से रुक जाते हैं. अगर आपका बजट करीब 35,000 रुपए है तो यह डील आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट साबित हो सकती है. आइए इस ऑफर और फोन के फीचर्स के बारे में जानते हैं.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Galaxy S24 FE पर बड़ा डिस्काउंट

सैमसंग गैलेक्सी S24 FE अब 34,499 रुपए में उपलब्ध है, जो कि इसके लॉन्च प्राइस से पूरे 25,500 रुपए कम है. इतना ही नहीं, अगर आप Amazon Pay ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 1,034 रुपए तक का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा, जिससे इसकी इफेक्टिव कीमत 33,499 रुपए रह जाएगी. इसके अलावा, ग्राहक अपने पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज करके 31,000 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस भी पा सकते हैं. हालांकि, असली एक्सचेंज वैल्यू आपके पुराने फोन के मॉडल और उसकी कंडीशन पर निर्भर करेगी.

यह भी पढ़ें: असली कहानी पर बनी मनोज बाजपेयी की ये चोर-पुलिस वाली फिल्म, The Family Man Season 3 से पहले ओटीटी पर हो रही स्ट्रीम

Galaxy S24 FE के स्पेसिफिकेशन्स

सैमसंग गैलेक्सी S24 FE में 6.7-इंच एमोलेड डिस्प्ले दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. फोन में एक्सिनोस 2400e चिपसेट मौजूद है, जिसे 8GB रैम के साथ जोड़ा गया है. यह डिवाइस एंड्राइड 14 पर आधारित One UI 6.1 पर चलता है और इसमें 7 साल तक के एंड्राइड अपडेट्स और सिक्योरिटी पैचेस का वादा किया गया है. पावर के लिए इसमें 4700mAh बैटरी दी गई है जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

कैमरा सेटअप की बात करें तो Galaxy S24 FE में 50MP प्राइमरी सेंसर, 12MP अल्ट्रा-वाइड लेंस, और 8MP टेलीफोटो कैमरा मौजूद है. वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 10MP फ्रंट कैमरा दिया गया है.

Galaxy AI फीचर्स

Samsung ने Galaxy S24 FE को कई Galaxy AI फीचर्स से लैस किया है, जिनमें जनरेटिव एडिट, पोर्ट्रेट स्टूडियो, एडिट सजेशन्स और इंस्टेंट स्लो-मो शामिल हैं. इसके अलावा यह सर्कल टू सर्च विद गूगल, इंटरप्रेटर, लाइव ट्रांसलेट और नोट असिस्ट जैसे एडवांस फीचर्स को भी सपोर्ट करता है. इस तरह Galaxy S24 FE इस समय एक बेहतरीन डील साबित हो सकता है, खासकर उन यूज़र्स के लिए जो कम कीमत में प्रीमियम स्मार्टफोन का मज़ा लेना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें: नए नवेले Samsung Galaxy S25 FE को भी देते हैं ‘मात’, ऐसे हैं Realme से लेकर OnePlus के ये 5 दमदार फोन

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo