Samsung Galaxy Note 10, Galaxy Note 10+ हुए लॉन्च, जानें इनकी खासियत और कीमत

Samsung Galaxy Note 10, Galaxy Note 10+ हुए लॉन्च, जानें इनकी खासियत और कीमत
HIGHLIGHTS

Galaxy Note 10 में है 6.3-inch डिस्प्ले

Galaxy Note 10+ में है microSD सपोर्ट

सैमसंग ने Galaxy Unpacked event का आयोजन New York में करते हुए अपने Galaxy Note 10 series को लॉन्च कर दिया है। लम्बे इंतज़ार के बाद अब सीरीज़ के दो स्मार्टफोन्स से पर्दा हट चुका है। ये दोनों सैमसंग फ़ोन्स Galaxy Note 10, Galaxy Note 10+ हैं। यूज़र्स को Samsung Galaxy Note 10 में कॉम्पेक्ट डिज़ाइन S-Pen एक्सपीरियंस भी मिलेगा। सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 और गैलेक्सी नोट 10+ तक एक-दूसरे से मिलते हैं।

सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 सीरीज़ को यूज़र्स Auro Glow, Aura White, और Aura Black रंग में खरीद सकेंग। इस लॉन्च के बाद इन फ़ोन्स को भारत में कब तक  लाया जायेगा, इस बारे में कोई जानकरी नहीं है।

Samsung Galaxy Note 10, Galaxy Note 10+ Specifications

स्पेक्स की बात करें तो Galaxy Note 10 में जहाँ कंपनी ने 6.3 इंच स्क्रीन डिस्प्ले दिया है वहीँ दूसरे फ़ोन यानी Galaxy Note 10+ में 6.8-inch डिस्प्ले दी है। आपको बता दें कि इस फ़ोन की ख़ास बात यह है कि गैलेक्सी नोट फैमिली में Galaxy Note 10+ अब तक के सबसे बड़े नोट डिस्प्ले के साथ आया है। गैलेक्सी नोट 10 में  जहाँ 2280×1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 401 पिक्सल प्रति इंच वाली स्क्रीन है वहीँ कंपनी ने नोट 10+ में 498 पिक्सल प्रति इंच वाली 3040×1440 पिक्सल रिजॉल्यूशन स्क्रीन दी है।

दोनों ही फ़ोन्स Dynamic AMOLED panels के साथ आते हैं। इसके साथ ही दोनों ही फ़ोन्स में  HDR10+ के साथ ही dynamic tone mapping सपोर्ट दिया गया है। गैलेक्सी नोट 10+ में यूज़र्स को माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट मिलेगा और वे 1 टीबी तक का कार्ड इस्तेमाल कर पाएंगे। डिवाइस में 12 जीबी रैम और 256 जीबी/512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का ऑप्शन भी दिया गया है।

वहीँ Galaxy Note 10 फ़ोन 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है और इसमें यूज़र्स के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट नहीं दिया गया है। जहाँ गैलेक्सी नोट 10+ में 4,300 एमएएच की बैटरी दी गयी है तो वहीँ गैलेक्सी नोट 10 में 3,500 एमएएच की बैटरी दी गयी है। Galaxy Note 10 को Red और  Pink, नोट 10+ को ब्लू रंग में भी खरीदा जा सकेगा।

ऑप्टिक्स की बात करें तो गैलेक्सी नोट 10 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 12 मेगापिक्सल का एफ/2.1 अपर्चर वाला टेलीफोटो लेंस, 12 मेगापिक्सल का एफ/1.4-एफ/2.4 वेरिएबल अपर्चर के साथ वाइड-एंगल लेंस और 123 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू वाला एफ/ 2.2 अपर्चर से लैस 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। तीन कैमरों के अलावा गैलेक्सी नोट 10+ में बैक पैनल पर एक सेंसर अलग से भी है जिसे "डेप्थविज़न" कैमरा कहा गया है। यह सेंसर ऑब्जेक्ट का 3डी स्कैन लेने में मदद करेगा।

फ्रंट पैनल पर सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 और गैलेक्सी नोट 10+ में एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 10 मेगापिक्सल का कैमरा है। यह ऑटोफोकस और 80 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ आता है। आपको बता दें कि कैमरा ऐप 4 लाइव फोकस मोड्स के साथ आया है जिनमें हैब्लर, बिग सर्कल, कलर प्वाइंट और ग्लिच शामिल हैं। दोनों फ़ोन्स नए वीडियो एडिटर ऐप के साथ आते हैं जो एस-पेन सपोर्ट के साथ आता है।

इस सीरीज़ के फ़ोन्स में हेडफोन जैक नहीं दिया गया है। कनेक्टिविटी के तहत वाई-फाई 802.11एएक्स, ब्लूटूथ 5, यूएसबी टाइप-सी, एनएफसी और जीपीएस, ग्लोनास और गैलिलयो शामिल हैं। नोट 10+ अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आते हैं।

Samsung Galaxy Note 10, Galaxy Note 10+ Price/Availability

कीमत की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 की कीमत 949 डॉलर यानी करीब 67,400 रुपये है, तो वहीँ गैलेक्सी नोट 10+ की कीमत 1,099 डॉलर यानी करीब 78,100 रुपये से शुरू होती है जिसमें यूज़र्स को 256 जीबी स्टोरेज वैरिएंट मिलता है। इसके 512 जीबी वैरिएंट को 1,199 डॉलर यानी करीब 85,200 रुपये में खरीदा जा सकेगा। स्मार्टफोन को 23 अगस्त से यूज़र्स के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo