Samsung Galaxy M31 (SM-M315F) गीकबेंच लिस्टिंग पर आया नज़र…

Samsung Galaxy M31 (SM-M315F) गीकबेंच लिस्टिंग पर आया नज़र…
HIGHLIGHTS

मॉडल नंबर SM-M315 के साथ दिखा डिवाइस

गीकबेंच पर आया नज़र

Samsung ने इस साल भारत में अपने Galaxy M30 और Galaxy M30s स्मार्टफोंस को लॉन्च करा है। रूमर के मुताबिक, Galaxy M31 मॉडल नंबर SM-M315 के साथ 2020 की शुरुआत में लॉन्च हो सकता है। फोन की कुछ जानकारी ऑनलाइन देखी जा चुकी है। इस फोन को गीकबेंच पर भी देखा गया है जिससे डिवाइस की कुछ आवश्यक जानकारी पता चली है।

Geekbench 5 लिस्टिंग के मुताबिक, SM-M315F Samsung फोन एक्सिनोस 9611 चिपसेट द्वारा संचालित होगा और इस चिपसेट का फ्रिक्वेन्सी बेस 1.74GHz है। चिपसेट को 6GB रैम के साथ पेयर किया जाएगा और फोन Android 10 OS पर काम करेगा। डिवाइस को सिंगल कोर टेस्ट में 348 और मल्टी कोर टेस्ट में 1214 स्कोर प्राप्त हुआ है।

एक रिपोर्ट में पता चला है कि, Samsung India ने Galaxy M31 और Galaxy M11 (SM-M115F) स्मार्टफोंस पर कम शुरू कर दिया है। Galaxy M31 में 64GB बिल्ट-इन स्टोरेज मिलेगा जबकि M11 को 32GB स्टोरेज के साथ लाया जाएगा। M11 को Bureau of Indian Standards (BIS) द्वारा सर्टिफिकेशन भी मिला है। Galaxy M30s में 6,000mAh की क्षमता वाली दमदार बैटरी मिलती है। उम्मीद है कि Galaxy M31 में भी ऐसी बैटरी मिलेगी। M31 में ट्रिपल रियर कैमरा मिलेगा जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा।

M11 के अलावा, सैमसंग के Galaxy A1 (SM-A115F), Galaxy Fold 2 (SM-F700F) और SM-A465F स्मार्टफोंस को भारत की BIS एजेन्सी द्वारा अप्रूवल मिला है। M21 एक्सिनोस 9609 चिपसेट द्वारा संचालित किया जाएगा जिसे 4GB रैम के साथ पेयर किया गया है। फोन में 24 और 5 मेगापिक्सल का डुयल कैमरा मिलेगा। Galaxy M41 के बैक पर 64 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा मिल सकता है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo