Samsung Galaxy J7+ में मौजूद होगा डुअल कैमरा सेटअप

Samsung Galaxy J7+ में मौजूद होगा डुअल कैमरा सेटअप
HIGHLIGHTS

Samsung Galaxy J7+ में बिक्सबी का सपोर्ट भी मौजूद होगा.

Samsung जल्द ही बाजार में अपना एक नया स्मार्टफ़ोन पेश कर सकती है जो डुअल कैमरा सेटअप से लैस होगा. उम्मीद है कि यह स्मार्टफ़ोन एक मिड -रेंज फ़ोन होगा और यह Samsung Galaxy J7+ हो सकता है. कंपनी फ़िलहाल इस फ़ोन पर काम कर रही है. इसके साथ ही Samsung Galaxy J7+ में बिक्सबी का सपोर्ट भी मौजूद हो सकता है.  Flipkart और Amzaon इन प्रोडक्ट्स पर दे रहे हैं आज डिस्काउंट

यह जानकारी ThaiMobileCenter के हवाले से मिली है. रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी जल्द ही एक मिड-रेंज फ़ोन में डुअल कैमरा सेटअप  देने जा रही है. उम्मीद है इस  फ़ोन का नाम Samsung Galaxy J7+ होगा. इस फ़ोन में रियर हिस्से पर एक 13MP और दूसरा 5MP का कैमरा मौजूद होगा. फ़ोन में 16MP का फ्रंट कैमरा भी मौजूद होगा.

Samsung Galaxy J7+ में मेटल बॉडी भी मौजूद होगी.  साथ ही यह एंड्राइड 7.1.1 नूगा पर काम करेगा.  इसमें 5.5-इंच की फुल-HD (1080×1920 पिक्सल) सुपर AMOLED डिस्प्ले भी मौजूद होगी. यह ओक्टा-कोर प्रोसेसर से भी लैस होगा. यह 4GB रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस होगा, स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 256GB तक बढ़ाया जा सकता है.

Flipkart और Amzaon इन प्रोडक्ट्स पर दे रहे हैं आज डिस्काउंट

सोर्सइमेज सोर्स

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo