Samsung Galaxy J6 के बारे में सामने आया नया खुलासा

Samsung Galaxy J6 के बारे में सामने आया नया खुलासा
HIGHLIGHTS

यह 1.6 GHz ओक्टा-कोर कोर्टेक्स-A53 प्रोसेसर के साथ आ सकता है जो 14nm प्रोसेसर पर आधारित है.

लगता है कि सैमसंग इस साल अपनी J-सीरीज को बड़ा करना चाहती है. इसी के चलते अभी कुछ समय पहले हमने Galaxy J4 और J8 को बेंचमार्किंग वेबसाइट्स पर देखा था. अब एक नया फ़ोन गीकबेंच की लिस्टिंग की लिस्टिंग में नज़र आया है. इस बार Galaxy J6 को यहाँ देखा गया है इसे यहाँ इस लिस्टिंग में SM-J600F मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है.

अगर यह एक J-सीरीज का फ़ोन है तो यह एक मिड-रेंज स्मार्टफोन ही होगा. यह  Exynos 7870 चिपसेट से लैस हो सकता है, जो कि Galaxy J5 (2017) को भी पॉवर देता है. यह  1.6 GHz ओक्टा-कोर कोर्टेक्स-A53 प्रोसेसर के साथ आ सकता है जो 14nm प्रोसेसर पर आधारित है. इसमें ज्यादा से ज्यादा 1,920×1,200 पिक्सल स्क्रीन रेजोल्यूशन मौजूद हो सकता है.

इसके साथ ही Galaxy J6 में 2GB की रैम भी मौजूद हो सकती है. यह फ़ोन एंड्राइड 8.0 ओरियो के साथ आ सकता है. अगर यह फ़ोन एंड्राइड ओरियो के साथ आता है तो यह एक बढ़िया फीचर होगा. 

सोर्स

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo