HIGHLIGHTS
यह 2GB की रैम से भी लैस है. इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है. इसमें 2400mAH की बैटरी भी मौजूद है.
सैमसंग गैलेक्सी J7 प्राइम के बाद अब सैमसंग ने अपने और स्मार्टफ़ोन सैमसंग गैलेक्सी J5 प्राइम के लिए भी फ़रवरी महीने का सिक्यूरिटी अपडेट जारी कर दिया है. इस नए अपडेट का वर्जन G570MUBU1AQA3 है. इस नए अपडेट के जरिये सैमसंग गैलेक्सी J5 प्राइम को इस महीने के कुछ एंड्राइड फिक्सेस मिले हैं.
Surveyइसे भी देखें: फीचर फ़ोन से कैसे भेजें पैसे, *99# द्वारा…
अब जैसा की हर बार होता है, यह अपडेट OTA के जरिये जारी किया गया है और अभी तक यह सभी सैमसंग गैलेक्सी J5 प्राइम यूनिट्स को नहीं मिला है. तो अगर आप भी इस अपडेट को पाना चाहते हैं तो आप खुद भी अपने सैमसंग गैलेक्सी J5 प्राइम की सेटिंग्स में जाकर इस अपडेट के बारे में चेक कर सकते हैं.
सैमसंग गैलेक्सी J5 प्राइम स्मार्टफ़ोन के कुछ मुख्य स्पेक्स पर नज़र डालें तो इसमें 5-इंच की डिस्प्ले मौजूद है. साथ ही यह 2GB की रैम से भी लैस है. इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है. इसमें 2400mAH की बैटरी भी मौजूद है. यह 13 मेगापिक्सल के रियर और 5 मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरे से भी लैस है.
इसे भी देखें: शाओमी रेड्मी नोट 4 के बारे में जरिये सब कुछ (रिव्यु)
इसे भी देखें: इंटेक्स Aqua 5.5 VR के बारे में जरिये सबकुछ इस रिव्यु के जरिये
Samsung J5 Prime अमेज़न पर 15,200 रूपये में खरीदें