Samsung के स्मार्टफोन Samsung Galaxy J5 (2015) को मिलेगा नूगा अपडेट

Samsung के स्मार्टफोन Samsung Galaxy J5 (2015) को मिलेगा नूगा अपडेट
HIGHLIGHTS

कंपनी जल्द ही J5 (2017) लॉन्च करने जा रही है.

Samsung के स्मार्टफोन samsung Galaxy J5 (2015) को मिलेगा एंड्रॉयड के लेटेस्ट वर्जन एंड्रॉयड 7.0 नूगा अपडेट मिलेगा. यह अपडेट नवंबर महीने तक इस स्मार्टफोन तक पहुंचेगा. कंपनी जल्द ही J5 (2017) लॉन्च करने जा रही है. 

Samsung Galaxy J5 SM-J500F (Gold, 8GB), अमेज़न पर 9,989 रूपये में खरीदें

सैमसंग गैलेक्सी J5 (2015) के फीचर्स पर अगर नज़र डालें तो इसमें 5-इंच की HD (720p) डिस्प्ले दी गई है, इसकी पिक्सल डेनसिटी 294ppi है. इस फ़ोन में 1.2GHz स्नेपड्रैगन 410 क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1.5GB की रैम दी गई है. 

यह 16GB की इंटरनल स्टोरेज से भी लैस है. स्टोरेज को माइक्रो-SD कार्ड के जरिये 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसके साथ ही इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, रियर कैमरे के साथ LED फ़्लैश भी दी गई है. फ़ोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. इसमें 2600mAh की बैटरी दी गई है.

Samsung Galaxy J5 SM-J500F (Gold, 8GB), अमेज़न पर 9,989 रूपये में खरीदें

सोर्स

 

Ambuj Shukla
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo