सैमसंग गैलेक्सी J3 (2017) जल्द हो सकता है पेश

सैमसंग गैलेक्सी J3 (2017) जल्द हो सकता है पेश
HIGHLIGHTS

SM-J327P क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर और 2GB रैम से लैस होगा.

अभी एक महीने पहले गीकबेंच की वेबसाइट पर सैमसंग गैलेक्सी J3 (2017) को देखा गया था. इस साइट पर इस फ़ोन को मॉडल नंबर सैमसंग SM-J327P के साथ लिस्ट किया गया है. अब इस स्मार्टफ़ोन को FCC पर पास किया गया है. इस मॉडल की FFC आईडी A3LSMJ327P है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Asus Zenfone Zoom Review in Hindi Video

अगर इस स्मार्टफ़ोन के स्पेक्स के बारे में बात करें तो अभी तक इस फ़ोन के बारे में कुछ लीक्स भी सामने आये हैं, इन लीक्स में इस स्मार्टफ़ोन के कुछ फीचर्स के बारे में जानकारी जरूर मिली है. SM-J327P क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर और 2GB रैम से लैस होगा. साथ ही यह फ़ोन एंड्राइड मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. 

वैसे बता दें कि, इस फ़ोन के कई वेरियंट मॉडल नंबर SM-J3110 और SM-J3119 के साथ अभी चीन की टेलीकॉम अथॉरिटी TENAA पर भी इस साल की शुरुआत में नज़र आये हैं.

इसे भी देखें: रिलायंस Jio अपने LYF स्मार्टफ़ोन यूजर्स को 1 साल के लिए फ्री दे सकता है 4G डाटा

इसे भी देखें: रिलायंस जिओ प्रीव्यू ऑफर: अब सोनी, विडियोकॉन और सैंसुई के 4G फोंस पर हुआ उपलब्ध

सोर्स

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo