Samsung Galaxy J3 2017 लॉन्च, 5 मेगापिक्सल कैमरे से लैस

HIGHLIGHTS

Samsung Galaxy J3 2017 में 16GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है. स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 256GB तक बढ़ाया जा सकता है.

Samsung Galaxy J3 2017 लॉन्च, 5 मेगापिक्सल कैमरे से लैस

सैमसंग ने बाज़ार में अपना नया स्मार्टफ़ोन Samsung Galaxy J3 2017 लॉन्च किया है. यह एक मिड-रेंज स्मार्टफ़ोन है और फ़िलहाल इस अमेरिकी बाज़ार में $179.99 (लगभग Rs. 11,500) की कीमत के साथ पेश किया गया है. उम्मीद करते है कि कंपनी जल्द ही इस स्मार्टफ़ोन को भारतीय बाज़ार में भी पेश करे.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Samsung Galaxy J3 2017 एंड्राइड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इस स्मार्टफ़ोन में 5-इंच की HD डिस्प्ले मौजूद है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल है. यह फ़ोन 1.4GHz क्वाड कोर सैमसंग Exynos 7 क्वाड (7570) प्रोसेसर से लैस है. साथ ही इसमें 1.5GB की रैम भी मौजूद है. यह स्मार्टफ़ोन 5 मेगापिक्सल के रियर कैमरे से लैस है. रियर कैमरे के साथ LED फ़्लैश भी दी गई है. इसके जरिये 30fps पर फुल HD वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है. साथ ही इसमें 2 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. कंपनी ने सेल्फी कैमरे में एक ब्यूटी इफ़ेक्ट भी दिया है.

Samsung Galaxy J3 2017 में 16GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है. स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. कनेक्टिविटी के लिए इस फ़ोन में 4G LTE, वाईफाई 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ v4.2 और GPS/A-GPS जैसे फीचर्स, मौजूद हैं. 

इसके अलावा कंपनी ने अपने इस फ़ोन में 2600mAh की बैटरी भी दी है. कंपनी का दावा है कि यह बैटरी 23 घंटो का टॉक टाइम दिया है. इसका वजन 148 ग्राम है और इसकी मोटाई 8.64mm है.

इमेज सोर्स

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo